वंदे भारत में परोसे गए सांभर में तैरते दिखे कीड़े; वीडियो शेयर कर रेलवे पर भड़के कांग्रेस सांसद
- वंदे भारत ट्रेन में एक शख्स को खाने में कीड़े मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस सांसद ने यह वीडियो शेयर कर रेलवे की सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं।
तिरुनेलवेली से चेन्नई जा रही वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहा एक शख्स खाना खाते समय दंग रह गया। सफर के दौरान परोसे गए सांभर में उसे कीड़े रेंगते हुए मिले। शख्स ने अपने खराब अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग वंदे भारत जैसे एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। क्लिप में सांभर में काले कीड़े तैरते देखे जा सकते हैं। वीडियो को कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी शेयर किया है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों में साफ-सफाई के मानकों को लेकर रेल मंत्री पर निशाना साधा है।
मणिकम टैगोर ने एक्स पर लिखा, “प्रिय अश्विनी वैष्णव जी, इस समस्या से निपटने और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?" गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेनों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ महीने पहले ही एक अन्य यात्री ने अपने खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत की थी।
क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "कई एक्सप्रेस ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर खानपान सेवाएं थर्ड ग्रेड की क्यों हैं? पका हुआ खाना पूरी तरह से घटिया होता है। कोई अन्य विकल्प न होने की वजह से लोगों को इसे ही खरीदना पड़ता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "रेलवे से सफर करने वाला कोई भी व्यक्ति जानता है कि रेलवे जो खाना बेचता है वह नहीं खाना चाहिए। यह घटिया होता है।"
रेलवे ने 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया
विवाद बढ़ने के बाद सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए दक्षिण रेलवे ने सफाई दी है। रेलवे ने कहा है कि मामले की तत्काल जांच की गई। खाने के सैंपल की जांच करने पर पता चला कि कीड़ा सांभर के अंदर नहीं बल्कि एल्युमीनियम कंटेनर के ढक्कन पर चिपका हुआ था। रेलवे ने केटरर पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बयान में कहा गया है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।