स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
- बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शख्स को सोमवार रात साढ़े 8 बजे हरकत करते देखा गया। वह तरनतारन जिले के डल गांव में इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करता और सीमा बाड़ के पास आने की कोशिश में था।
स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब के तरनतारन से लगे पाकिस्तानी बॉर्डर से भारत में घुसपैठ की कोशिशें शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया। जवानों ने उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव की जांच शुरू कर दी है। पंजाब बॉर्डर पर एक महीने में घुसपैठ की यह तीसरी घटना है। 23 जुलाई और उसके बाद 26 जुलाई को दो घुसपैठिए बीएसएफ ने अमृतसर बॉर्डर से गिरफ्तार किए थे। इनसे कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला था जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शख्स को सोमवार रात साढ़े 8 बजे हरकत करते देखा गया। वह तरनतारन जिले के डल गांव में इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करता और सीमा बाड़ के पास आने की कोशिश में था। सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, मगर घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जवानों ने उस पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबे ध्वस्त
इस तरह सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी। साथ ही, इस तरह की साजिश रचने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। इस बीच, थाना खालड़ा की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की रक्षा बीएसएफ के हाथों में है। इसने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के मद्देनजर 10 अगस्त से सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है।
(रिपोर्ट- मोनी देवी)