Hindi Newsदेश न्यूज़indian railways plan heated sleeper train special vande bharat chair car jammu kashmir

यात्रियों की मौज, कश्मीर के लिए चलाई जाएगी हीटर वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; जानें खासियत

  • नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच स्पेशल स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी जिसके जरिए आप 13 घंटे में यह दूरी तय कर सकेंगे। इस रूट पर यह रेलगाड़ी बर्फ से ढकी पहाड़ियों से भी होकर गुजरेगी जो शानदार अनुभव होगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आने वाले महीनों में कश्मीर से कनेक्टिविटी बढ़ाने का का प्लान है। इसके तहत, नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच स्पेशल स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। यह सेंट्रली हीटेड ट्रेन होगी, जिसके जरिए आप 13 घंटे में यह दूरी तय कर सकेंगे। इस रूट पर रेलगाड़ी बर्फ से ढकी पहाड़ियों से भी होकर गुजरेगी। साथ ही, ट्रेन के चिनाब ब्रिज के होकर जाने का अनुभव हासिल होगा जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।

सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इस ट्रेन में आपको शानदार कंफर्ट मिलेगा, मगर सेकंड क्लास स्लीपर कोच की सुविधा नहीं दी जाएगी। पहले यह माना जा रहा था कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कश्मीर से भी होकर जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। जहां तक कटरा-बारामुला रूट का सवाल है तो इसके लिए 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें चेयर कार सीटिंग की सुविधा मिलेगी। टीओआई की रिपोर्ट में रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

खास फीचर्स से लैस वंदे भारत ट्रेन

जम्मू-कश्मीर के लिए जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, उसमें कुछ खास फीचर्स होंगे। इसमें जमाव रोकने के लिए वाटर टैंक की खातिर सिलिकॉन हीटिंग पैड्स रहेंगे। टॉयलेट्स में वार्म एयर सर्कुलेशन की सुविधा होगी। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन के चलने से कटरा-बारामुला के बीच की 246 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े तीन घंटे बचेंगे। फिलहाल, इन दोनों शहरों के बीच की दूरी बस से तय करने में 10 घंटे का समय लग जाता है। बारामुला रेलवे स्टेशन श्रीनगर से 57 किलोमीटर दूर स्थित है। इस तरह जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। इससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और विकास को नया पंख मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें