Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways Big Step Who Make Reels Video and Create Issues FIR Register

Indian Railways: रील बनाने वालों की खैर नहीं! भारतीय रेलवे ने उठा लिया बड़ा कदम

  • रेलवे बोर्ड का यह निर्देश हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद आया है, जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेल की पटरियों और चलती ट्रेन में स्टंट के वीडियो बनाकर रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:37 PM
share Share

Indian Railways: सोशल मीडिया के इस दौर में कहीं भी रील बनाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग फेमस होने के लिए रेलवे की जगहों को भी नहीं छोड़ते। अब सुरक्षा का खतरा पैदा करके रील बनाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच तथा रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करें।

रेलवे बोर्ड का यह निर्देश हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद आया है, जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेल की पटरियों और चलती ट्रेन में स्टंट के वीडियो बनाकर रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया है।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "लोगों ने रील बनाने की सारी हदें पार कर दी हैं। वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि रेल की पटरियों पर वस्तुएं रखकर या वाहन चलाकर तथा चलती ट्रेन में जानलेवा स्टंट करके सैकड़ों रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं।"

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया वायरल होने वाले वायरल वीडियो में देखा गया है कि लोग सेल्फी लेते समय ट्रेन के पास आकर ट्रैक के बहुत करीब चले गए, यह समझे बिना कि एक ट्रेन कम समय में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इस कारण वे ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।"

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के लिए कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें