Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways 27 trains originating from various stations in Delhi running late dense fog

यात्रीगण ध्यान दें! घने कोहरे से थमी रफ्तार, पूर्वा-वैशाली एक्सप्रेस समेत दिल्ली की 27 ट्रेनें लेट, लिस्ट

  • Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हैं। इसलिए शुक्रवार को जो लोग दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वाले हैं, उन्हें इससे संबंधित जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। इसकी वजह से यातायात पर बुरा असर पड़ा है और कई ट्रेनें देरी का सामना कर रही हैं। भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हैं। इसलिए शुक्रवार को जो लोग दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वाले हैं, उन्हें इससे संबंधित जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। आपके लिए बेहतर होगा कि रेलवे स्टेशन निकलने से पहले ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें। रेलगाड़ियों के समय से न चल पाने की वजह से यात्री भी काफी परेशान हैं। देरी के चलते उन्हें अपने प्लान में बदलाव करना पड़ रहा है। हम आपको उन 27 ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो दिल्ली जाने वाली हैं और देरी से चल रही हैं।

देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट -

ट्रेन संख्या ट्रेन नाम

  1. 12381 पूर्वा एक्सप्रेस

2. 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस

3. 12553 वैशाली एक्सप्रेस

4. 12275 नई दिल्ली हमसफर

5. 22465 बाबा धाम एक्सप्रेस

6. 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस

7. 12393 एस क्रांति सुपर एक्सप्रेस

8. 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस

9. 12225 कैफियत एक्सप्रेस

10. 12443 एचएलजेड एएनवीटी एसएफ एक्सप्रेस

11. 15743 फरक्का एक्सप्रेस

12. 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस

13. 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

14. 12471 स्वराज एक्सप्रेस

15. 12483 केसीवीएल एएसआर एसएफ एक्सप्रेस

16. 12415 आईएनडीबी नई दिल्ली एक्सप्रेस

17. 12447 यूपीएसएमपीआरके क्रांति एक्सप्रेस

18. 12171 एलटीटी हावड़ा एसी एक्सप्रेस

19. 12621 तमिलनाडु एसएफ एक्सप्रेस

20. 20805 एपी एक्सप्रेस

21. 12649 वाईपीआर संपर्क क्रांति

22. 12823 सीजी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

23. 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

24. 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस

25. 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस

26. 22996 मंडोर एक्सप्रेस

27. 12957 एसबीआईबी नई दिल्ली राज एक्सप्रेस

अगला लेखऐप पर पढ़ें