Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Defence Ministry approves ten capital acquisition proposals worth crores in detail

दुश्मनों की आएगी शामत! टैंक, रडार से लेकर प्लेन तक; 1 लाख 45 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

  • परिषद ने एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार की खरीद के लिए भी मंजूरी दी है, जो हवाई लक्ष्य का पता लगाएगा। साथ ही, यह ट्रैक करने के साथ-साथ फायरिंग करने में भी सक्षम होगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:05 PM
share Share

सरकार ने सशस्त्र सेनाओं की क्षमता बढ़ाने और आधुनिकीकरण के लिए करीब 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को यह फैसला लिया गया। रक्षा खरीद परिषद ने एक लाख 44 हजार 716 करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी खरीद प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। इन सौदों की कुल लागत का 99 प्रतिशत देश में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित श्रेणी का होगा। इनमें सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स (FRCV) की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है। एफआरसीवी बेहतर गतिशीलता, सभी इलाकों में काम करने की क्षमता, बहुस्तरीय सुरक्षा, सटीक और घातक आग पर काबू पाने वाले उपकरणों से लैस मुख्य युद्धक टैंक है।

परिषद ने एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार की खरीद के लिए भी मंजूरी दी है, जो हवाई लक्ष्य का पता लगाएगा। साथ ही, यह ट्रैक करने के साथ-साथ फायरिंग करने में भी सक्षम होगा। फॉरवर्ड रिपेयर टीम की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है जिसमें मशीनीकृत ऑपरेशन के दौरान इन-सीटू मरम्मत करने के लिए उपयुक्त क्रॉस कंट्री गतिशीलता है। यह उपकरण बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन और बख्तरबंद रेजिमेंट दोनों के लिए मंजूर किया गया है।

बैठक में खरीद से जुड़े 3 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भारतीय तट रक्षक की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जरूरतों के आधार पर खरीद के 3 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। डोर्नियर-228 विमान खराब मौसम की स्थिति में उड़ान भरने में सक्षम हैं। साथ ही, अगली पीढ़ी के तेज-तर्रार और उन्नत तकनीक व लंबी दूरी के संचालन वाले अपतटीय गश्ती जहाजों की खरीद होगी। इससे तटरक्षक बल की निगरानी, ​​गश्त करने की क्षमता, खोज व बचाव और आपदा राहत अभियान चलाने की क्षमता मजबूत होगी।

तटरक्षक बल के दिवंगत महानिदेशक राकेश पाल को किया याद

बैठक के अंत में रक्षा मंत्री ने भारतीय तटरक्षक बल के दिवंगत महानिदेशक राकेश पाल को याद किया, जो खरीद परिषद के सदस्य भी थे। पाल का बीते 18 अगस्त को चेन्नई में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रक्षा मंत्री ने तटरक्षक बल के विकास और विस्तार में महानिदेशक राकेश पाल के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति रक्षा मंत्रालय की ओर से हार्दिक संवेदना, प्रार्थना और अटूट समर्थन व्यक्त किया। परिषद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख