Hindi Newsदेश न्यूज़india vs pakistan military who is more powerful pm narendra modi shehbaz sharif pahalgam terror attack

वायुसेना हो या नौसेना, भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान; पर इन 4 मामलों में आगे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर ‘बहुत बारीकी से और बहुत चिंता के साथ’ नजर रख रहे हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
वायुसेना हो या नौसेना, भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान; पर इन 4 मामलों में आगे

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर तल्ख हो गए हैं। एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता तोड़ने समेत कई फैसले लिए हैं। वहीं, पाकिस्तान भी भारत को कड़ा जवाब देने का दावा कर रहा है। अटकलें ये भी हैं कि भारत ने पाकिस्तान के साथ किया सीजफायर समझौता भी खत्म करने पर विचार किया है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

संयुक्त राष्ट्र की नजरें दोनों देशों पर

संयुक्त राष्ट्र और भारत के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है, जिसे किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर ‘बहुत बारीकी से और बहुत चिंता के साथ’ नजर रख रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बताया कि वह दोनों सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने की अपील करते हैं कि स्थिति और न बिगड़े।

भारत और पाकिस्तान में किसकी सेना ज्यादा ताकतवर

मैनपावर

(AP Photo/Dar Yasin)
 भारतपाकिस्तान
उपलब्ध मैनपावर662,290,229108,516,336
फिट फॉर सर्विस522,786, 59885803,614
सक्रिय जवान14,55,550654,000
रिजर्व्ड11,55,000550,000
अर्धसैनिक बल25,27,000500000

वायुसेना

(PIB via PTI Photo) (PTI04_20_2025_000344B)
 भारतपाकिस्तान
कुल विमान22291399
लड़ाकू विमान513328
डेडिकेटेड अटैक13090
ट्रांसपोर्ट्स27064
ट्रैनर्स351565
स्पेशल मिशन7427
एरियल टैंकर्स64
हेलीकॉप्टर899373
अटैक हेलीकॉप्टर8057

थलसेना

(AP Photo/Mukhtar Khan)
 भारतपाकिस्तान
टैंक42012627
आर्मर्ड व्हीकल्स148,59417,516
सेल्फ प्रोपैल्ड आर्टिलरी100662
टोव्ड आर्टिलरी39752629
मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स264600

नौसेना

(Indian Navy via PTI Photo)   (PTI04_12_2025_000320B)
 भारतपाकिस्तान
फ्लीट293121
एयरक्राफ्ट कैरियर्स20
हेलो कैरियर्स00
पनडुब्बी188
डेस्ट्रॉयर्स130
फ्रिगेट्स149
कॉर्वेट189
गश्ती नौकाएं13569
माइन वारफेयर03

लॉजिस्टिक्स

 भारतपाकिस्तान
एयरपोर्ट्स311116
मर्चेंट मरीन185960
पोर्ट्स और टर्मिनल563
लेबर फोर्स593,729,00080,990,000

पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS यानी सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक हुई थी। उस दौरान पाकिस्तान को लेकर ये 5 अहम फैसले लिए गए थे। इनमें सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित करना, सभी पाकिस्तानी नागरिकों का दक्षेश वीजा रद्द करना, अटारी- बाघा बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करना, भारत स्थित पाक उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या घटाना और उच्चायोग में तैनात पाक सेना के सलाहकर गैर जरूरी घोषित करना शामिल है।

(आंकड़े ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 से लिए गए हैं)

अगला लेखऐप पर पढ़ें