Hindi Newsदेश न्यूज़india tells bangladesh to develop understanding for security of border

सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश को नसीहत दे आए उच्चायुक्त, कंटीले तार लगाने पर भी जवाब

  • बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बांग्लादेशी विदेश सचिव से मुलाकात की। उनके बीच आधे घंटे तक बैठक चली। इस दौरान दोनों देशों की सीमा पर बढ़ रहे तनाव को कम करने पर बात हुई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश रविवार को बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बांग्लादेशी विदेश सचिवसे मुलाकात की। उन्होंने सीमा पर आपराधिक गतिविधियों, तस्करी और तनाव को कम करने की दिशा में काम करने को लेकर चर्चा की। बता दें कि शेख हसीना की सरकार हटने के बाद से ही दोनों देशों के बीच कई मामलों को लेकर तनाव देखा गया है। हिंदुओं पर अत्याचार और अब बांग्लादेशी सीमा से घुसपैठ और बाड़ लगाने को काम को लेकर बीजीबी और बीएसएफ के जवानों पर कई जगहों पर तनाव की खबरें आई है। हालांकि दोनों देशों के जवानों के बीच किसी तरह की झड़प नहीं हुई है।

हाल ही में बीएसएफ ने कई बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा है। वहीं ढाका की तरफ से पांच जगहों पर की जा रही बाड़बंदी पर आपत्ति जताई गई। हालांकि बीएसएफ यह काम लंबे समय से कर रही है। सीमा को सुरक्षित बनाने और तस्करों को रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर कंटीले तार लगाने का काम किया जा रहा है।

बांग्लादेशी विदेश सचिव मोहम्मद जशीमउद्दीन के साथ बैठक में भारतीय उच्चायुक्त ने अपना पक्ष रखा। उके बीच लगभग आधे घंटे तक बैठक चली। बाद में वर्मा ने पत्रकारों को बताया, हमें उम्मीद है कि आपसी समझ विकसित की जाएगी और अपराध से मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव से मुलाकात के दौरान भारत की प्रतिबद्धता दोहराई गई है कि सीमा को क्राइम फ्री बनाना है।

वर्मा ने कहा, सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से बाड़ लगाने को लेकर हमारे बीच सहमति है। इस मामले में बीएसएफ और बीजीबी आपस में बात कर रहे हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेशी सरकार ने समन किया है। हालांकि मामले के जानकारों ने दावा किया है कि वर्मा को सीमा के हालात से निपटने के लिए बैठक के लिए बुलाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें