शांति के लिए भारत उठाए पहला कदम, पाकिस्तान से तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती का बयान
India Pakistan news: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में अपने नेतृत्व को दिखाने के लिए भारत को तनाव कम करने के लिए पहला कदम उठाना चाहिए।

Mehbooba Mufti: पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों पर लगातार हवाई हमले किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दोनों पक्षों के बीच में शांति स्थापित करने की वकालत की। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत उपमहाद्वीप में एक नेतृत्वकारी स्थिति में है, ऐसे में उसे पाकिस्तान के साथ तनाव करने के लिए पहला कदम उठाना चाहिए।
पीडीपी प्रमुख ने सॉफ्ट पावर का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश के लिए मजूबती से खड़े होने के साथ-साथ यह समय यह समझने का भी है कि देश की असली ताकत उसकी सॉफ्ट पावर और शांति के प्रति प्रतिबद्धता में निहित है।
मुफ्ती ने कहा ने सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में कहा, "भले ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने शुरुआत में कहा था कि अमेरिका एक निश्चित सीमा के बाद इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख से संपर्क किया और तनाव को कम करने के लिए कहा।"
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा कि भटकते अंतर्राष्ट्रीय समर्थन पर निर्भर रहने की बजाय, भारत को खुद ही शांति के लिए और तनाव कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अब एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था भी है। हम दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश हैं। ऐसे में हमें ढुलमुल अंतर्राष्ट्रीय समर्थन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। इसके बजाय भारत को उपमहाद्वीप में अपने नेतृत्वकारी भूमिका का इस्तेमाल करके तनाव को कम करना चाहिए और इसके लिए पहला कदम उठाना चाहिए।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दुनिया हमें देख रही है। यह भारत के लिए मजबूती से खड़े होने और यह प्रदर्शित करने का समय है कि उसकी असली ताकत परमाणु हथियारों में नहीं, बल्कि उसकी ‘सॉफ्ट पावर’ और शांति के प्रति प्रतिबद्धता में है।
महबूबा मुफ्ती का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बात की है। रुबियो ने दोनों से ही तनाव कम करने की अपील की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने बात करने के बाद कहा कि भारत की प्रतिक्रिया हमेशा से ही सुलझी हुई और सही रही है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारतीय शहरों के ऊपर एयर स्ट्राइक कर रहा है। भारतीय एयर डिफेंस उसको हवा में ही मार कर खत्म कर रहा है। भारतीय सेना हर बार इस बात को कह रही है कि भारत कभी भी इस लड़ाई को बढ़ाना नहीं चाहता है। भारत की लड़ाई आतंकवाद के साथ है। हालांकि भारत की तरफ से यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान जिस हिसाब से कार्रवाई करेगा, भारत भी उसी के हिसाब से प्रतिक्रिया देगा।