Hindi Newsदेश न्यूज़India says allegations on USAID activity raise worries of interference in internal matters

ट्रंप के दावों से भारत में मचा हड़कंप, प्रयागराज महाकुंभ का डिजिटल स्नान; टॉप 5 न्यूज

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को मिलने वाली USAID फंडिंग को लेकर बड़ा दावा किया है। इसके बाद भारत में इसे लेकर हलचल तेज हो गई। भारत सरकार ने कहा है कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के दावों से भारत में मचा हड़कंप, प्रयागराज महाकुंभ का डिजिटल स्नान; टॉप 5 न्यूज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल भारत में हुए लोकसभा चुनावों में अमेरिकी फंडिंग का दावा कर हड़कंप मचा दिया है। इस बीच भारत सरकार ने इन खबरों पर चिंता जताते हुए कहा है कि आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की खबरें परेशान करने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा की नई सरकार मोहल्ला क्लिनिक की कायापलट करने वाली है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

1. लोकसभा चुनाव में US फंडिंग के ट्रंप के दावों पर बवाल, हरकत में सरकार; शुरू हुई जांच

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल भारत में हुए चुनावों में अमेरिकी फंडिंग का दावा कर हड़कंप मचा दिया है। अमेरिकी एजेंसी USAID द्वारा भारत में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए कथित तौर पर 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद्द किए जाने के बाद अब भारत सरकार हरकत में आ गई है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की खबरें चिंताजनक है। सरकार ने कहा है कि इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने USAID की फंडिंग को रद्द करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

2.दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लीनिक पर BJP सरकार का फैसला, बन जाएंगे आरोग्य मंदिर

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली की 553 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यू-एएएम) में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 30 दिनों का लक्ष्य रखा गया है यानी 30 दिनों के भीतर दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लानिक आरोग्य मंदिर में बदल जाएंगे। दिल्ली में सरकार बनने के बाद से मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदले जाने की खबरें थी। राजौरी गार्डन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कहा था कि मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जाएगा, ताकि वे लोगों की सेवा के वास्तविक केंद्र बन सकें। पढ़ें पूरी खबर…

3.शरद पवार का सहारा बने PM मोदी, कुर्सी पर बिठाया और पिलाया पानी; बजती रहीं तालियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्धाटन हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक खास अंदाज की वजह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। दरअसल कार्यक्रम में पीएम मोदी शरद पवार के लिए सहारा बने और उन्हें अपने हाथों से कुर्सी को पकड़कर बिठाया। वहीं प्रधानमंत्री ने खुद बोतल खोलकर शरद पवार के लिए पानी भी ग्लास में निकाला। यह देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक सकें। पढ़ें पूरी खबर…

4.चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले में लगे पांच शतक, रिकेल्टन ने ठोकी पहली सेंचुरी

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ तीन मैचों में पांचवें खिलाड़ी ने सेंचुरी लगाई है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेयान ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 101 गेंद में 100 रन पूरे किए। उनके अलावा टॉम लैथम, विल यंग, शुभमन गिल, तौहीद ह्रदोय भी शतक लगा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

5.महाकुंभ नहीं जा पाए? कोई नहीं, अब करिए डिजिटल स्नान सिर्फ इतने रुपए में

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भारत समेत पूरे विश्व के हिन्दुओं में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई कहीं भी हो लेकिन एक बार डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जरूर जाना चाहता है। इसी वजह से ट्रेन स्टेशनों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में एक व्यक्ति ने इसे स्टार्टअप का नया जरिया बनाया है। इंटरनेट पर वायरल यह व्यक्ति सिर्फ 1100 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

अगला लेखऐप पर पढ़ें