झोली भरकर लौट रहे मुइज्जू, तेवर छोड़ झुके मलेशिया के राष्ट्रपति तो भारत ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत हमेशा मालदीव का फर्स्ट रिस्पांडर रहा है। पीएम मोदी ने कहाकि 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है।
कुछ वक्त पहले तक भारत से अकड़ दिखा रहे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर बदल गए हैं। भारत के दौर पर आए मुइज्जू अकड़ छोड़कर झुके तो भारत ने भी उन्हें तमाम रिटर्न गिफ्ट से नवाज दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों में मालदीव को कई तोहफे मिले हैं। इसमें 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता, भारत से सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां और रुपे कार्ड जैसी कई अहम चीजें शामिल हैं।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत हमेशा मालदीव का फर्स्ट रिस्पांडर रहा है। पीएम मोदी ने कहाकि 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है। उन्होंने कहाकि हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बात की है। हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी बात की है। पीएम मोदी ने कहाकि भारत ने हमेशा पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है। भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां मालदीव को सौंपी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत का आभार जताया। उन्होंने कहाकि भारत-मालदीव के संबंध काफी पुराने हैं। उन्होंने कहाकि बड़े पैमाने पर भारतीय टूरिस्ट के रूप में मालदीव आते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इसमें और इजाफा हो गया। भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बातचीत के बाद मालदीव में रुपे कार्ड पेश किया। साथ ही ब्लू इकॉनमी में साथ मिलकर काम करने की बात कही।
पीएम मोदी ने कहाकि हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है...इंडियन ओसियन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे। कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है।
वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहाकि हम (भारत-मालदीव) एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए हैं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगा। व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के विजन में विकास सहयोग, व्यापार और आर्थिक भागीदारी, डिजिटल और वित्तीय पहल, ऊर्जा परियोजनाएं, स्वास्थ्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री और सुरक्षा सहयोग शामिल हैं।
गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। वह रविवार अपराह्न दिल्ली पहुंचे। इस साल की शुरुआत में पदभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। वह जून में श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और श्री मोदी दोनों ही राष्ट्रपति भवन में श्री मुइज्जू का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। मालदीव के राष्ट्रपति बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट गए।