Hindi Newsदेश न्यूज़India Attack Pakistan Many Cities After Drone attacks on Jammu and other places

इस्लामाबाद-लाहौर में धमाके, पाकिस्तान सेना मुख्यालय के पास भी बड़ा विस्फोट

भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का जवाब देना शुरू कर दिया है। पाक के कई ठिकानों पर भारत की ओर से हमले किए जा रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात भारत में ड्रोन हमले किए, जिसे नाकाम कर दिया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
इस्लामाबाद-लाहौर में धमाके, पाकिस्तान सेना मुख्यालय के पास भी बड़ा विस्फोट

पाकिस्तान के लगातार दूसरे दिन किए गए ड्रोन हमले के जवाब में भारत ने उसके कई शहरों पर जबरदस्त कार्रवाई की है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और रालवपिंडी जैसे शहरों पर हमले करते हुए भारत आग के गोले बरसा रहा है। पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर शनिवार देर रात जोरदार धमाकों की आवाजे सुनाई दीं। यहां पाकिस्तान एयरफोर्स का अहम बेस और पाक आर्मी का मुख्यालय भी है।

इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के अलावा शोरकोट और झंग में शनिवार को एक के बाद एक धमाकों की खबरें सामने आई हैं। एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तानी आर्मी ने कहा कि भारत ने विमानों से नूर खान एयर बेस, मुरीद बेस और शोरकोट को निशाना बनाया।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर समेत 26 शहरों पर ड्रोन से हमला किया था, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था। पाक हमले को लेकर भारतीय सेना ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए। बयान में कहा गया है, "उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं।"

इसमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन भी शामिल हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया, "दुर्भाग्य से, एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।" उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी और निरंतर नजर रखी जा रही है तथा जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

ये भी पढ़ें:भारत को रोक लो; ऐक्शन से थर्राया पाकिस्तान, हर दरवाजे करता फिर रहा मिन्नतें
ये भी पढ़ें:'जल्द कम होना चाहिए तनाव', भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी पर ट्रंप सरकार

ट्रंप ने तनाव कम करने को कहा

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 'व्हाइट हाउस' की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया। लेविट ने कहा, ''राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह संघर्ष जल्द से जल्द कम हो। वह इस बात को समझते हैं कि ये दो ऐसे देश हैं जिनका दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें