Hindi Newsदेश न्यूज़India also invited for Donald Trump swearing in ceremony Jaishankar will go to America

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी सरकार को भी न्योता, जयशंकर जाएंगे अमेरिका

  • जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस यात्रा के दौरान जयशंकर आगामी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी करेंगे। साथ ही अमेरिका आने वाले कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे। वह 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस यात्रा के दौरान जयशंकर आगामी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी करेंगे। साथ ही अमेरिका आने वाले कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

इससे पहले अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले बुधवार को ओवल ऑफिस से विदाई भाषण देंगे। 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा। वह सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को बताया कि बाइडन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।

बाइडेन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें