ICC ने दिया पाकिस्तान को झटका, जे पी नड्डा से गुरुद्वारे के सेवादार नाराज; टॉप 5 न्यूज
- Top news today: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान को झटका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में ले जाना चाहता था, जिस पर भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी ने ऐसा करने पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान को झटका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में ले जाना चाहता था, जिस पर भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी ने ऐसा करने पर रोक लगा दी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव प्रचार जुटे भाजपा अध्यक्ष जेपी नज्जा शुक्रवार को ठाणे स्थित एक गुरुद्वारे में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में नेता पहुंचे, जिनकी वजह से वहां चल रहे कीर्तन में खलल पड़ गया और सेवादार नाराज हो गए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर होते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है।
लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश-दुनिया की पांच प्रमुख खबरें..
POK में ट्रॉफी को घूमाना चाहता था पाकिस्तान, ICC ने दे दिया करारा झटका
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान को झटका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में ले जाना चाहता था, जिस पर भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी ने ऐसा करने पर रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर..
जेपी नड्डा पर नाराज हुए गुरुद्वारे के सेवादार, भीड़ से कीर्तन में खलल का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे जेपी नड्डा शुक्रवार को ठाणे स्थित एक गुरुद्वारे में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में नेता पहुंचे तो कीर्तन में खलल पड़ गया और इससे वहां मौजूद सेवादार भड़क गए। सेवादारों की नाराजगी के बीच ही जेपी नड्डा वहां से भाजपा नेताओं के साथ निकल गए। पढ़ें पूरी खबर..
कुछ पहले आएंगे, कुछ बाद में; दिल्ली में बदली गई सभी सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार गंभीर होते जा रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। जिसके चलते नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के ऑफिसों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। पढ़ें पूरी खबर..
मुख्यमंत्री की कुर्सी के नीचे खोदी जा रही है सुरंग, अखिलेश का योगी पर कटाक्ष
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उसपर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया और अपनी पार्टी के लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का दावा किया। खैर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ. चारू कैन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, 'मुठभेड़ करने वाली सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती।' पढ़ें पूरी खबर..
पता होने के बाद भी नेतन्याहू ने नहीं रोका 7 oct का हमला? पूर्व सहयोगी का आरोप
पिछले एक साल से लगातार युद्ध में उलझे इजरायल के पीएम नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही फंसे नेतन्याहू के ऊपर उनके पूर्व सहयोगी ने आरोप लगाया है कि पीएम नेतन्याहू को 7 अक्टूबर की सुबह ही उनके शीर्ष जनरलों ने चेतावनी दी थी कि सीमा पार सैकड़ों हमास आतंकवादी इजरायली सीमा में घुसकर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और यह हमला काफी बड़ा होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर..