Hindi Newsदेश न्यूज़IAS K Sanjay Murthy appointed as the new CAG of the country will take charge from November 21
कौन हैं IAS के. संजय मूर्ति, जिन्हें सरकार ने बनाया नया CAG; 21 नवंबर को संभालेंगे पद
- IAS K Sanjay Murthy: केंद्र सरकार ने आईएएस ऑफिसर के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG) नियुक्त किया है। भारत के वर्तमान कैग जीसी मुर्मू का कार्यकाल 20 नवंबर को खत्म हो रहा है।
Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 10:19 PM
Share
केंद्र सरकार ने आईएएस ऑफिसर के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG) नियुक्त किया है। 21 नवंबर से मूर्ति कैग के रूप में पद संभाल लेंगे। 1989 बैच आंध्रप्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर मूर्ति वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के तौर पर शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं।
भारत के वर्तमान कैग गिरीश चंद्र मूर्मू का कार्यकाल 20 नवंबर को खत्म हो रहा है। उन्हें 2020 में कैग नियुक्त किया गया था। उससे पहले मूर्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले उपराज्यपाल थे।
अपडेट की जा रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।