Hindi Newsदेश न्यूज़IAF flypast tribute to Sardar Patel on Rashtriya ekta diwas PM Modi in Gujarat on Diwali

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, फ्लाईपास्ट को सलाम- गुजरात में पीएम मोदी की खास दीवाली

  • दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:08 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने एकता दिवस परेड का अवलोकन किया जिसमें नौ राज्यों, एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एक मार्चिंग बैंड सहित 16 मार्चिंग दल शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना का 'सूर्य किरण' फ्लाईपास्ट मुख्य आकर्षण होंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां बुधवार को उन्होंने केवडिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने 284 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का अनावरण किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य केवड़िया में पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटकों के अनुभव को बेहतर करना और क्षेत्र में सतत विकास के प्रयासों को बढ़ावा देना है। मोदी ने नए पर्यटन केंद्रों का शुभारंभ किया जिनकी मदद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ावा मिलेगा और एकता नगर में आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने युवा सिविल सेवकों के साथ 'जनभागीदारी' के माध्यम से शासन को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की और उन्हें नागरिकों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एकता नगर में आयोजित 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स, 'आरंभ 6.0' के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस साल के कार्यक्रम का विषय 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' है, जिसमें 16 भारतीय सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु और भूटान के तीन प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने एकता नगर को ग्रीन एनर्जी की ओर ले जाने वाली 23.26 करोड़ रुपये की चार मेगावाट की सौर परियोजना का भी शुभारंभ किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें