मुझे जो पहनना है पहनूंगी, अब क्या कोई दूसरा बताएगा; Palestine वाले बैग पर प्रियंका गांधी का जवाब
- प्रियंका गांधी ने कहा, 'अब कौन तय करेगा कि मैं कौन से कपड़े पहनूंगी? इसका फैसला कौन करेगा? यह पितृसत्ता है कि आप तय करोगे कि महिला को क्या पहनना है। मैं इसमें नहीं मानती। मेरा जो भी मन करेगा, मैं पहनूंगी।'
Palestine लिखा बैग को लेकर जारी विवाद के बीच अब वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरा जो भी मन है, मैं पहनूंगी। हाल ही में पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने इस बैग को लेकर कांग्रेस सांसद की तारीफ की है। इधर, भारतीय जनता पार्टी पहले ही इस बैग को लेकर सांसद पर निशाना साध चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका गांधी ने कहा, 'अब कौन तय करेगा कि मैं कौन से कपड़े पहनूंगी? इसका फैसला कौन करेगा? यह पितृसत्ता है कि आप तय करोगे कि महिला को क्या पहनना है। मैं इसमें नहीं मानती। मेरा जो भी मन करेगा, मैं पहनूंगी।' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी कई बार कहा है कि इस संबंध में मेरे विचार क्या हैं। अगर आप मेरे ट्विटर हैंडल देखेंगे तो मेरी सारी टिप्पणियां वहां हैं।'
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'इस दुनिया में बहुत कम लोग विश्वास के साहस से आगे बढ़ते हैं। मैं खुश हूं कि प्रियंका गांधी वाड्रा अपने शब्दों पर अडिग हैं कि किसी भी हालात में कोई बात गाजा में बच्चों की निर्मम हत्या को सही नहीं ठहरा सकती। और हां, कोई और तय नहीं करेगा कि वह क्या पहनेंगी।'
बैग विवाद
वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘Palestine’ लिखा हुआ था। वह कई मौकों पर गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं। उनके बैग पर कई प्रतीक भी बने हुए थे।
भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था, 'जहां तक गांधी परिवार के सदस्यों की बात है, यह कुछ नया नहीं है। नेहरू से लेकर प्रियंका वाड्रा तक गांधी परिवार के सदस्य तुष्टिकरण का बैग लेकर घूमते हैं...। उन्होंने कभी भी अपने कंधों पर देशभक्ति का बैग नहीं टांगा। यह बैगेज ही उनकी हार के पीछे की वजह है।'