कपड़े उतरवाकर पीटा, चटवाए पैर; हैदराबाद में दलित युवक के साथ हैवानियत, आरोपी फरार
- हैदराबाद में एक दलित युवक के साथ हैवानियत की एक घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय शख्स के साथ तब मारपीट हुई जब वह एक पति-पत्नी के जोड़े के बीच लड़ाई सुलझाने गया था।

हैदराबाद में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक घटना बीते 26 मार्च की है। मामला तब सामने आया जब घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक 26 वर्षीय दलित शख्स के साथ छह लोगों ने मारपीट की। इतना ही इन लोगों ने युवक से सभी कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह पीटा भी। इसके बाद लोगों से उसे उनके पैर चाटने पर भी मजबूर किया।
वायरल हुए वीडियो में आरोपी पीड़ित को पैरों से धक्के मारते और पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीड़ित नग्न अवस्था में है। मामला सामने आने के बाद पेटबशीराबाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी छह आरोपी फिलहाल फरार हैं। पेटबशीराबाद के एसआई महेश्वर रेड्डी ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक घटना तब हुई जब पीडिंत एक पति-पत्नी के जोड़े के बीच सुलह कराने गया था।
दो पक्षों की लड़ाई सुलझाने गया था युवक
पीड़ित की शिकायत के बाद, पुलिस ने 13 अप्रैल को छह आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं और एसटी (पीओए) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित के मुताबिक वह अपने पारिवारिक मित्र की बहन के पति से मिलने गया था। उसने बताया, “बोवेनपल्ली की रहने वाली विनीता ने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दी थी। बाद में उसने अपना मन बदल लिया और मुझसे अपने पति से तलाक के कागजात पर दस्तखत ना करने के लिए मनाने को कहा। मैं उसी से बात करने गुंडलापोचंपली गया था।”
आरोपियों ने दी जातिगत गालियां
पीड़ित ने आगे बताया कि इस मामले में बात आगे बढ़ गई और उसके पति ने अपने दोस्तों को बुलाया और सभी मिलकर उसे पीटने लगे। शख्स ने बताया, “उन्होंने मुझे नंगा कर दिया और अपने फोन पर वीडियो भी रिकॉर्ड किया। उन्होंने मुझे जातिगत गालियां भी दीं।"