Hindi Newsदेश न्यूज़Hyderabad cyber crime WhatsApp Message From Boss How Firm Nearly Lost Rs 2 Crore

बॉस ने मैसेज करके मांगे 2 करोड़? अकाउंट ऑफिसर ने भेज दिए, हैदराबाद में साइबर क्राइम से सनसनी

  • ऐसा लगता था जैसे कि मैसेज MD के व्हाट्सएप अकाउंट से आया हो। उसकी तस्वीर डिस्प्ले सेक्शन में लगी थी। जालसाज ने अधिकारी को लगभग 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए बरगला लिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
बॉस ने मैसेज करके मांगे 2 करोड़? अकाउंट ऑफिसर ने भेज दिए, हैदराबाद में साइबर क्राइम से सनसनी

हैदराबाद में साइबर क्राइम का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कंपनी के अकाउंट ऑफिसर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, 'इस खाते में 1.95 करोड़ रुपये भेजिए।' इसे पढ़कर ऐसा लगा जैसे कि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) से यह संदेश भेजा हो। इसमें बताया गया था कि नए प्रोजेक्ट के लिए इस रकम की जरूरत है। इस तरह 1.95 करोड़ रुपये का भुगतान कर भी दिया गया। हालांकि, बाद में पता चला कि यह मैसेज फेक था और इसके जरिए साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें:कानपुर के लड़के ने साइबर ठग को ही ठग लिया, धमकी भूल गिड़गिड़ाने लगा अपराधी
ये भी पढ़ें:मालामाल बनने को रेस्त्रां संचालकों ने की साइबर ठगी, चार गिरफ्तार, लड़की की तलाश

ऐसा लगता था जैसे कि मैसेज MD के व्हाट्सएप अकाउंट से आया हो। उनकी तस्वीर डिस्प्ले सेक्शन में लगी थी। जालसाज ने अधिकारी को लगभग 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए बरगला लिया। हालांकि, एमडी और उसकी कंपनी का सौभाग्य रहा कि तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने इस धोखाधड़ी को रोक दिया। पूरी रकम बरामद कर ली गई। इस ट्रांजैक्शन को दोपहर 1.02 बजे पूरा कर लिया गया। इसके कुछ समय बाद असली MD को बैंक से नोटिफिकेशन मिला। उन्हें बहुत चिंतित हुई और उन्होंने तुरंत अपने लेखा अधिकारी से संपर्क किया। व्हाट्सएप मैसेज के बारे में पूछे जाने पर एमडी ने कहा कि उन्होंने भेजा ही नहीं।

एनसीआरपी ने ऐसे वापस कर लिए पैसे

कंपनी की ओर से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई गई। NCRP ने तुरंत कार्रवाई की। पहले यह पुष्टि की गई कि ट्रांजैक्शन हुआ है और फिर पैसे का पता लगाया गया। शुरुआत में मुश्किल आई क्योंकि कुछ जानकारी गायब थी। लेकिन कंपनी, एमडी और बैंक के नोडल अधिकारियों ने मिलकर पैसे का पता लगा लिया गया। चमत्कारिक रूप से पूरे 1.95 करोड़ रुपये बरामद भी कर लिए गए। सौभाग्य यह रहा कि अपराधियों ने अभी तक नकदी नहीं निकाली थी। मालूम हो कि यह साइबर अपराध का पहला मामला नहीं है। बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और कंपनियां को नकली संदेशों और कॉल्स के जरिए बरगलाया गया है। इसलिए सरकार बार-बार सावधान रहने की चेतावनी देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।