Hindi Newsदेश न्यूज़hyderabad court to give verdctctstampede during Pushpa 2 screening at a theatre

भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की जमानत पर सस्पेंस; अब पवन कल्याण ने तोड़ी चुप्पी

  • हैदराबाद की एक थिएटर में हुए भगदड़ हादसे को लेकर दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सस्पेंस और बढ़ गया है। मामले को लेकर नामपल्ली कोर्ट 3 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादMon, 30 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद की एक अदालत ने साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने कहा है कि वह 3 जनवरी को मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद से ही यह राजनीतिक विषय बन गया है। एक्टर से नेता बने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पवन कल्याण के मुताबिक, "जो चीजें आसानी से हल किया जा सकती थी उसे बहुत बड़ी आपदा में बदल दिया गया।

गौरतलब है कि संध्या थियेटर में हुए भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया था। उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पवन कल्याण ने कहा कि उन्हें अल्लू अर्जुन के इस केस के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अगर अल्लू अर्जुन के तरफ से कोई पीड़ित परिवार को दिलासा दिलाने के लिए पहुंचा होता तो शायद स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती।

अल्लू अर्जुन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना सही नहीं है। पवन कल्याण ने कहा है कि थियेटर स्टाफ को उन्हें पहले ही स्थिति के बारे में सूचित कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा, "स्टाफ को अर्जुन को पहले ही अंदर की स्थिति के बारे में बता देना चाहिए था। उसे घटना के बारे में बताना चाहिए था।" उन्होंने आगे कहा, “सिनेमा एक टीम होती है। अल्लू अर्जुन को एकमात्र दोषी बना दिया गया है। मुझे नहीं लगता कि यह सही है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें