Hindi Newsदेश न्यूज़husband homo sexual relation with friend wife suicide by hanged in punjab

पति अपने दोस्त संग बनाता था समलैंगिक संबंध, पत्नी ने आपत्तिजनक हालत में देखा और लगा ली फांसी

  • पंजाब के कोटकपूरा में एक विवाहिता ने पति की हरकतों से तंग आकर खुदकुशी कर दी। उसका पति अपने दोस्त संग समलैंगिक संबंध बनाता था। एक दिन विवाहिता ने अपने ही घर में दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के कोटकपूरा शहर में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता ने पति की हरकतों से तंग आकर खुदकुशी कर दी। खबर है कि महिला के पति के अपने एक दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध थे। महिला एक बच्चे की मांग है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतका की पहचान 35 साल की रीना कौर के रूप में हुई है। थाना सिटी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति, ननद और एक युवक (जिसके साथ उसके पति के संबंध थे) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले से लोग हैरान हैं।

पति को दोस्त संग आपत्तिजन हालत में पकड़ा

जानकारी के अनुसार मोगा जिला के बाघापुराना के गांव गज्जन वाला निवासी साधू सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना कौर की शादी 2015 में कोटकपूरा निवासी सोनू सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ। एक दिन दोनों अपने बच्चे के साथ धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गए थे, उसके पति के साथ कोटकपूरा का ही रहने वाला अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह नामक युवक भी साथ चला गया। इसके बाद अनमोल ने घर पर भी आना-जाना शुरू कर दिया।

एक दिन रीना ने अपने पति और अनमोल को घर पर ही समलैंगिक संबंध बनाते हुए पकड़ लिया। दोनों आपतिजनक हालत में थे। इस पर उसने हंगामा मचा दिया। सोनू ने पत्नी रीना कौर को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह इन संबंधों के विरोध करती रही। उसकी ननद ने भी भाभी का साथ देने के बजाय अपने भाई का ही पक्ष लिया। उसके पति व ननद ने कोई सुनवाई नहीं की और उसे घर छोड़ने का दबाव बनाने लगे।

चुनरी से फंदा लगाकर सुसाइड किया

इसी बात को लेकर घर में कलह रहने लगी और पति की हरकतों से परेशान होकर रीना कौर ने घर के कमरे में चुनरी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। थाना सिटी के एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर महिला की पति सोनू सिंह, ननद और युवक अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें