सास ने कैद किया, पति ने तोड़े हाथ; IAS अधिकारी पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
- पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के समय बड़ी रकम दहेज के तौर पर दी जा चुकी है। वहीं, दिफी के आरोप हैं कि शादी के बाद भी रकम और संपत्तियां दी गई हैं।
दक्षिण त्रिपुरा में पदस्थ एक IAS अधिकारी के खिलाफ पत्नी ने मारपीट, दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाए हैं कि अधिकारी ने पीटकर हाथ तोड़ दिया है और परिवार से बार-बार रकम मांगी जा रही है। उन्होंने पुलिस पर भी दुर्व्यवहार करने और शिकायत दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में अधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ADM यानी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कृष्णराज 2021 बैच के अधिकारी हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर एमजे दिफी ने आरोप लगाए हैं बीते सप्ताह बेलोनिया स्थित क्वार्टर पर उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें उनका हाथ टूट गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अुसार, त्रिपुरा महिला आयोग की दखल के बाद पश्चिम अगरतला पुलिस ने शनिवार को FIR दर्ज की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिफी, उनके पिता और अंकल ने घटना की जानकारी दी। खबर है कि दिफी और कृष्णराज ने मार्च 2022 में शादी की थी, लेकिन पत्नी की शिक्षा और MBBS इंटरनशिप के बाद वह दिसंबर 2022 में दोबारा मिले थे। आरोप हैं कि दिसंबर 2022 के बाद शुरुआती दौर में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही कृष्णराज और उनके परिवार ने दहेज मांगना शुरू कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के समय बड़ी रकम दहेज के तौर पर दी जा चुकी है। वहीं, दिफी के आरोप हैं कि शादी के बाद भी रकम और संपत्तियां दी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप हैं कि इसके बाद भी पति ने नई मांगें की हैं और उन्हें यातनाएं देना जारी रखा। खबर है कि सास की तरफ से कमरे में बंद किए जाने के बाद दिफी ने केरल में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने उन्हें बचाया था।
धमकी देने के आरोप
उन्होंने मीडिया को बताया है कि वह 8 जनवरी को पति के आधिकारिक आवास पर गई थी, लेकिन कथित तौर पर कृष्णराज ने उनके साथ मारपीट की। इसके चलते उनका हाथ टूट गया था और शरीर पर चोटें आई थीं। कथित तौर पर जब पुलिस ने शिकायत के समय ADM का नाम सुना, तो शिकायत नहीं लिखी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मणिक साहा, मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि अधिकारी ने बेटी को मारने की धमकी भी दी है।