खाली पड़े घर के फ्रिज में मिली मानव खोपड़ी और हड्डियां, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
- पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मानव शरीर के अवशेष घर के अंदर एक फ्रिज में रखे पाए गए, जो दो दशकों से खाली पड़ा था। यह मकान एक बड़े निजी परिसर में है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था और इसकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी।'
केरल के एर्नाकुलम जिले में एक घर के फ्रिज से मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया। चोट्टानिकारा में स्थित यह घर काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मानव शरीर के अवशेष घर के अंदर एक फ्रिज में रखे पाए गए, जो दो दशकों से खाली पड़ा था। यह मकान एक बड़े निजी परिसर में है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था और इसकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी।' चोट्टानिकारा थाने को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने घर की जांच शुरू की। परिसर की तलाशी के दौरान यह पता चला।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जैसे ही यह खबर सामने आई कि घर के अंदर फ्रिज से मानव कंकाल मिला है, इसे लेकर आसपास के इलाकों में हड़कंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह मकान किसका है। साथ ही, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना को लेकर कोई सुराग मिल सके।
मृतक आदिवासी व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये
दूसरी ओर, केरल सरकार ने उस आदिवासी व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जिसकी इस उत्तरी केरल जिले के नीलांबुर के पास घने जंगल में दो दिन पहले एक जंगली हाथी के कुचलने से मौत हो गई थी। वन मंत्री एके ससींद्रन ने जंगल के अंदर मणि के असहाय परिवार से मुलाकात की और वन्यजीव विभाग की ओर से घोषित कुल 10 लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में से 5 लाख रुपये की राशि सौंपी। मंत्री नेदुमकायम से घने जंगल के रास्ते 18 किमी की यात्रा करके गांव तक पहुंचे और आदिवासी परिवार को सांत्वना भी दी। उन्होंने कन्निक्काई में मणि की बेटी मीरा और भाई अय्यप्पन से मुलाकात की और वित्तीय सहायता सौंपी।