भारत में भी हो गई HMPV की दस्तक, इस राज्य में अब तक मिले 2 मरीज
- HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की दस्तक भारत में भी हो गई है। खबर है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में HMPV का पहला मरीज मिला है। बुखार के बाद 8 महीने के एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की दस्तक भारत में भी हो गई है। खबर है कि कर्नाटक में अब तक दो मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को ही राजधानी बेंगलुरु में HMPV का पहला मरीज मिला है। हाल ही में दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई हैं। चीन में HMPV के मामले बढ़ने की खबरें सामने आई थीं।
ICMR ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में HPMV के अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं।
फिलहाल, पहला केस माने जा रहे 8 महीने के बच्चे का शहर के ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खास बात है कि उससे जुड़ी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे में HMPV की पुष्टि की है। विभाग का कहना है कि बच्चे के मेडिकल टेस्ट पॉजिटिव आए थे। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दे दी गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि यह HMPV का वही स्ट्रेन है या नहीं, जो चीन में फैल रहा है।
सरकार भी अलर्ट
चीन में प्रकोप के मद्देनजर, भारत सभी उपलब्ध माध्यम से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और डब्ल्यूएचओ से समय पर अद्यतन जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया है। मंत्रालय ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत एचएमपीवी मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद पूरे वर्ष एचएमपीवी के रुझानों की निगरानी करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (DGHS) डॉक्टर अतुल गोयल का कहना है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस किसी अन्य रेस्पिरेटरी वायरस की तरह ही है, जिसकी वजह से सामान्य सर्दी होती है। इसके चलते कम्र उम्र या बुजुर्गों में फ्लू जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।