असमः पैरंट्स से शिकायत की तो छात्रों ने गर्भवती शिक्षिका पर कर दिया हमला, 22 सस्पेंड
डिब्रूगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय में कुछ छात्रों ने गर्भवती महिला टीचर पर हमला कर दिया. इसके बाद शिक्षिका को अस्पताल ले जाना पड़ा। 22 छात्रों पर कार्रवाई की गई है।
असम के डिब्रूगढ़ में कुछ छात्रों ने पांच महीने की गर्भवती टीचर पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने महिला टीचर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद 22 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक टीचर ने पैरंट्स टीचर मीटिंग के दौरान एक छात्र के माता-पिता से उसके आचरण और परीक्षा में खराब प्रदर्शन को लेकर शिकायत की थी।
जवाहर नवोदय विद्यालय डिब्रूगढ़ में 27 नवंबर को छात्रों ने गर्भवती टीचर से बदसलूकी की। स्कूल में रतीश कुमार उप प्राचार्य हैं और वर्तमान में प्रभापी प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षिका ने छात्र की माता-पिता से शिकायत की थी। इसके बात छात्रों के एक गुट ने उन्हें और इतिहास की शिक्षिका को घेर लिया।
छात्रों ने शिक्षकों के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। एक ने उन्हें धकेल दिया और बाल खींचने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। छात्रों के इस व्यवहार से महिला शिक्षिका सदमे में आ गई थी। वहीं उप-प्राचार्य ने घठना की जानकारी पुलिस को दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
इस घठना की जानकारी डिब्रूगढ़ के उपायुक्त कार्यालय को दे दी गई है। एडीसी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच का आश्वासन दिया है। रतीश कुमार ने कह कि जेएनवी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।