बांग्लादेश में हिंदुओं की हो बेहतर जिंदगी; इस्कॉन मंदिरों में हो रही प्रार्थना, जलाए जा रहे शांति के दीप
- बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अब इस्कॉन के सैकड़ों अनुयायियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘हरे कृष्ण’ का जाप किया और गीत गाए।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को कोलकाता में अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस्कॉन के सैकड़ों अनुयायियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘हरे कृष्ण’ का जाप किया और गीत गाए।
पड़ोसी देश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग वाली तख्तियां थामे इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास के नेतृत्व में श्रद्धालु अल्बर्ट रोड केंद्र में प्रार्थना में शामिल हुए।
बांग्लादेश में पांच अगस्त को शेख हसीना नीत अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से वहां अशांति बनी हुई है तथा देश के 50 से अधिक जिलों में सैकड़ों बार हमले हो चुके हैं। बांग्लादेश की कुल 17 करोड़ की आबादी में आठ प्रतिशत हिंदू हैं।
दास ने इससे पहले मांग की थी कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार देश में अशांति फैलाने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और उन्हें गिरफ्तार करे ताकि अल्पसंख्यकों में विश्वास पैदा हो सके।
उन्होंने जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास और बांग्लादेश में गिरफ्तार अन्य साधु-संतों की तत्काल रिहाई की भी मांग की है। दास को बांग्लादेश की एक अदालत में दो जनवरी को पेश किया जाएगा।