Hindi Newsदेश न्यूज़high alert in delhi Punjab and jammu Kashmir for terror attack in independence day

स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली और पंजाब, जम्मू से निकले दो संदिग्ध; विस्फोटक भी साथ!

  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जम्मू में सक्रिय आतंकी दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों में आत्मघाती हमला करने की फिराक में हैं। एजेंसियों ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट जारी किया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जम्मू में सक्रिय आतंकी दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों में आत्मघाती हमला करने की फिराक में हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। उग्रवादियों के बीच हुई बातचीत के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने इनपुट जताया है। एजेंसियों का कहना है कि जरूरी नहीं कि यह हमला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन भारी सुरक्षा दस्ता हर जगह तैनात रहता है, लेकिन एक या दो दिन बाद आतंकी हरकत कर सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देखे गए दो संदिग्धों के दिल्ली की ओर मूवमेंट करने की आशंका है। इन लोगों के पास हथियार भी मौजूद हैं। आशंका है कि ये लोग पठानकोट की तरफ गए हैं और वहां से दिल्ली की ओर भी निकल सकते हैं। यही नहीं सुरक्षा बलों और एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को भी निशाने पर ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में अहम प्रतिष्ठित संस्थानों को भी टारगेट किया जा सकता है। बीते कई सालों से आतंकियों पर लगाम कसने में सुरक्षा बलों और एजेंसियों को सफलता मिली है।

अलर्ट में कहा गया है कि भारी भीड़ वाले इलाकों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। दरअसल यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब कश्मीर के मुकाबले शांत कहे जाने वाले जम्मू संभाग में आतंकियों की हरकतें बढ़ी हैं। कठुआ, डोडा, उधमपुर और राजौरी जैसे जिलों में आतंकी हमले बढ़े हैं। अब यह आशंका भी है कि ये आतंकी पंजाब और दिल्ली की ओर बढ़ सकते हैं।

दिल्ली में हमला करके आतंकी यह संदेश देना चाहेंगे कि राजधानी अब भी उनकी पहुंच से दूर नहीं है। पहले भी कई बार इनपुट आ चुका है और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। लालचौक जैसे इलाकों में सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें