Hindi Newsदेश न्यूज़hashimpura massacre how 38 muslims shot and dead bodies thrown in canal

मुसलमानों को गाड़ी में लादा, फिर एकसाथ 38 को मार दी गई गोली; क्या है हाशिमपुरा नरसंहार

  • 22 मई 1987 का वह दिन जब मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में एक समुदाय के ही 50 पुरुषों को इकट्ठा किया गया और फिर उन्हें वाहन में लादकर शहर के बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने 1987 में ‘प्रादेशिक आर्म्ड कान्स्टेबुलरी’ (पीएसी) के कर्मियों द्वारा 38 लोगों की कथित हत्या से जुड़े हाशिमपुरा नरसंहार मामले में आठ दोषियों को शुक्रवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने चार दोषियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमित आनंद तिवारी की इन दलीलों पर गौर किया कि उन्हें बरी करने के निचली अदालत के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पलटे जाने के बाद से वे लंबे समय से कारावास में रह रहे हैं।

हाशिमपुरा नरसंहार 22 मई 1987 को हुआ था, जब पीएसी की 41वीं बटालियन की ‘सी-कंपनी’ के जवानों ने सांप्रदायिक तनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मेरठ के हाशिमपुरा इलाके से लगभग 50 मुस्लिम पुरुषों को कथित तौर पर घेर लिया था। पीड़ितों को शहर के बाहरी इलाके में ले जाया गया, जहां उन्हें गोली मार दी गई और उनके शवों को एक नहर में फेंक दिया गया। इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी तथा केवल पांच लोग ही इस भयावह घटना को बयां करने के लिए बचे।

याचिकाकर्ताओं - समी उल्लाह, निरंजन लाल, महेश प्रसाद और जयपाल सिंह - का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता तिवारी ने शुक्रवार को तर्क दिया कि अपीलकर्ता उच्च न्यायालय के फैसले के बाद से छह साल से अधिक समय से जेल में हैं। उन्होंने कहा कि अपीलकर्ताओं को पहले अधीनस्थ अदालत द्वारा बरी किया जा चुका है तथा अधीनस्थ अदालत में सुनवाई और अपील प्रक्रिया के दौरान उनका आचरण अच्छा रहा है।

उन्होंने यह भी तर्क दिया कि उच्च न्यायालय ने अधीनस्थ अदालत द्वारा सोच-विचारकर सुनाए गए बरी करने के फैसले को पलटने का गलत आधार पर निर्णय लिया। अदालत ने दलीलों पर गौर किया और आठ दोषियों की आठ लंबित जमानत याचिकाओं को स्वीकार कर लिया।

22 मई 1987 को आखिर हुआ क्या था

22 मई 1987 को पीएसी की 41वीं बटालियन की सी कंपनी ने मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में एक समुदाय के ही 50 पुरुषों को इकट्ठा किया गया और फिर उन्हें वाहन में लादकर शहर के बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई और नहर में फेंक दिया गया। इस हत्याकांड में 38 लोगों की मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें