Hindi Newsदेश न्यूज़Gorakhpur Air India pilot suicide Tuli made video call to Pandit to show she was going to take her life

प्रेमी को किया वीडियो कॉल, फिर लगा ली फांसी; गोरखपुर की पायलट सुसाइड कांड में बड़ा खुलासा

  • पुलिस ने पंडित को तुली की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 28 Nov 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

एयर इंडिया की 25 वर्षीय पायलट सृष्टि तुली ने 25 नवंबर को अपने अंधेरी (ईस्ट) स्थित किराए के घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने प्रेमी आदित्य राकेश पंडित (27) को वीडियो कॉल कर इस कदम की जानकारी दी थी। अब पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, तुली और पंडित के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद जब पंडित कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। इस दौरान तुली ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

विवाद और वीडियो कॉल के बाद का घटनाक्रम

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि जब तुली ने पंडित को आत्महत्या की धमकी दी, तो उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद तुली ने वीडियो कॉल पर फांसी लगाने की कोशिश की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पंडित ने तुली के साथ हुई सभी चैट्स डिलीट कर दी थीं। पुलिस ने पंडित के फोन को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से डिलीटेड मैसेज रिकवर करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने सृष्टि के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उसके प्रेमी आदित्य पंडित को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आदित्य पर सृष्टि को परेशान करने, गाली देने तथा मांसाहारी भोजन खाने से रोकने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

क्या हुआ उस रात?

पुलिस जांच के मुताबिक, रविवार की रात तुली और पंडित के बीच झगड़ा हुआ। रात 1 बजे के आसपास पंडित दिल्ली के लिए रवाना हो गया। इसके बाद तुली ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। पंडित वापस तुली के घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने बताया कि आदित्य ने चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया और पाया कि सृष्टि डेटा केबल से फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद सृष्टि को सेवनहिल्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर की 'पहली महिला पायलट' ने किया सुसाइड? नॉन-वेज खाने से रोकता था प्रेमी

पंडित की गिरफ्तारी

पुलिस ने पंडित को तुली की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तुली के परिवार ने पंडित पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि पंडित ने न तो पुलिस को तुली की धमकी के बारे में सूचित किया और न ही दरवाजा खुलवाने के लिए उनकी मदद ली।

आगे की जांच

पुलिस ने पंडित की मां अंजलि पंडित (53) को बेटे की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। शुक्रवार को पंडित को दूसरी बार अदालत में पेश कर पुलिस उनकी कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद सृष्टि के रिश्तेदार ने बाद में पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि आदित्य अक्सर उसे परेशान करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता था। रिश्तेदार ने दावा किया कि इसके अलावा, आदित्य ने उस पर खाने की आदतें बदलने का भी दबाव डाला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें