Hindi Newsदेश न्यूज़good news for srinagar vaishno devi karta vande bharat express train time table kirya full details

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस नए स्टेशन से जल्द दौड़ेगी वंदे भारत; जानें पूरी डिटेल

  • वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच शुरू किया जाएगा। इस अत्याधुनिक ट्रेन को उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित किया जाएगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर से वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रेलवे ने एक नई सौगात की घोषणा की है। वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच शुरू किया जाएगा। इस अत्याधुनिक ट्रेन को उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन कश्मीर घाटी के लिए पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी और जम्मू क्षेत्र के लिए तीसरी। इससे पहले नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी हैं।

यात्रा में कितना लगेगा समय

ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा विकसित इस ट्रेन का रूट करीब 100 किलोमीटर का होगा, जिसे यह मात्र 2 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। फिलहाल, कटरा और श्रीनगर के बीच कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे यह नई सेवा यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी।

क्या होगा टाइम टेबल

यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से शुरू होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से रवाना होकर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत चलाया जाएगा।

इस वंदे भारत में होगी खास डिजाइन और सुविधाएं

जम्मू-कश्मीर के चुनौतीपूर्ण मौसम और ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए, इस वंदे भारत एक्सप्रेस को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें यात्रियों के लिए हीटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि सर्दियों में पानी की लाइनों और डिब्बों में ठंड से परेशानी न हो।

कितना होगा किराया

रिपोर्ट की मानें तो एसी चेयर कार का किराया 1500-1600 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200-2500 रुपये के बीच रहने की संभावना है। इस ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। फिलहाल, कटरा-रइसी सेक्शन पर ट्रायल रन चल रहा है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति के बाद अंतिम तारीख घोषित की जाएगी।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ माता वैष्णो देवी यात्रा को और सुगम और आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यदि यह ट्रेन पटरी पर फर्राटा भरेगी तो यह यात्रियों के लिए यह एक अनमोल तोहफा साबित होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें