Hindi Newsदेश न्यूज़girls hostel washrooms police says No hidden cameras found college premises

कॉलेज कैंपस में कोई कैमरा मिला ही नहीं, गर्ल्स हॉस्टल को लेकर बवाल के बीच पुलिस का दावा

  • एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई यह घटना शुक्रवार को उस दौरान सामने आई, जब न्याय के लिए गुरुवार देर रात तक प्रदर्शन कर रहे छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में गुप्त कैमरा लगाए जाने का दावा किया गया है। इसे लेकर भड़के छात्रों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने कॉलेज कैंपस में किसी तरह का हिडन कैमरा लगाए जाने से इनकार किया है। गुडलवल्लेरु के सब-इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने कहा, 'अभी तक परिसर में कोई गुप्त कैमरा नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है। इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने छात्राओं के शौचालय में गुप्त कैमरा लगाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने राज्य के खनन मंत्री के रविंद्र, कृष्णा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कॉलेज का दौरा करने का भी निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में कहा गया, 'लड़कियों के छात्रावास में कोई गुप्त कैमरा नहीं मिला। आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला। लड़कियों को इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।' पुलिस ने छात्रों और कॉलेज स्टाफ की मौजूदगी में संदिग्धों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान की भी जांच की। कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने बताया कि इस मामले को लेकर विश्वास बहाली के उपाय किए गए हैं। आरोपों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

वीडियो वायरल होने से मचा हंगामा 

राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी इस मामले की शुक्रवार को जांच के आदेश दिए। एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई यह घटना शुक्रवार को उस दौरान सामने आई, जब न्याय के लिए गुरुवार देर रात तक प्रदर्शन कर रहे छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लोकेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मैंने कॉलेज में छात्राओं के शौचालय में गुप्त कैमरे लगाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि कॉलेजों में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।'

कॉलेज के छात्र पर ही आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के एक छात्र विजय कुमार को पकड़ा है जो बीटेक फाइनल ईयर में पढ़ता है। आरोपी के फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिए गए हैं। ऐसा कहा जा है कि हिडन कैमरे से छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करके बेचे जाते थे। दावा तो यह भी किया गया है कि अब तक लगभग 300 फोटो-वीडियो लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को इस बारे में एक हफ्ते पहले ही बता दिया गया था। मगर, कॉलेज ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। इसे लेकर क्रोधित छात्रों ने गुरुवार को नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात होने तक छात्रों का विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया।
(एजेंसी इनुपट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें