Hindi Newsदेश न्यूज़Gaurav Gogoi wife has links with ISI Himanta Sarma allegation Congress leader also responded

गौरव गोगोई की पत्नी के ISI से संबंध; हिमंत सरमा का आरोप, कांग्रेस नेता ने भी दिया जवाब

  • भाटिया ने कहा कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
गौरव गोगोई की पत्नी के ISI से संबंध; हिमंत सरमा का आरोप, कांग्रेस नेता ने भी दिया जवाब

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने हास्यास्पद और मनोरंजक बताकर खारिज कर दिया। गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे निराधार आरोप इसलिए लगाए हैं, क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इसी तरह का अभियान चलाया था और लोगों ने जवाब में उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना था। गोगोई की यह प्रतिक्रिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के आरोप के बाद आई है।

भाटिया ने आरोप लगाया, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। भाजपा प्रवक्ता ने मामले में कांग्रेस नेतृत्व और गोगोई से स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की।

भाटिया ने कहा कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।

भाजपा प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और गौरव गोगोई पाकिस्तान और आईएसआई के साथ अपने संबंधों के बारे में स्पष्टीकरण देंगे।

भाटिया ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या गोगोई और उनकी पत्नी भारत को कमजोर करने की उनकी योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''आईएसआई से संबंध, युवाओं को बरगलाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने तथा पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की जरूरत है।''

उन्होंने कहा, ''इसके अलावा, धर्मांतरण गिरोह में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस सहित बाहरी स्रोतों से धन प्राप्त करना गंभीर चिंता का विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।''

शर्मा की पोस्ट का हवाला देते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा किए गए विभिन्न भूमि घोटालों की जानकारी दिल्ली में भाजपा नेताओं को दी गई है। कांग्रेस नेता ने कहा, ''अपनी कुर्सी खोने के डर से वह (मुख्यमंत्री शर्मा) मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने का अभियान चलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।''

गोगोई ने कहा, ''असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा की स्थिति खराब है और लोगों का पार्टी पर से भरोसा उठ रहा है, जिसके कारण उसने मुझ पर यह हमला किया है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें