Hindi Newsदेश न्यूज़Gangster Lawrence Bishnoi brother Anmol arrested in America accused in Baba Siddiqui murder case

US में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

  • Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल को कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

Upendra Thapak मिंटMon, 18 Nov 2024 07:40 PM
share Share

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अनमोल की उनके देश में मौजूदगी को लेकर इनपुट साझा किया था, जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रस्ताव भेजा था। अब कार्रवाई करते हुए कैलिफोर्निया पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है।

अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी ने के लिए उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी। एनआईए 2022 में दर्ज दो मामलों में अनमोल पर आरोप पत्र भी दायर कर चुकी है।

इसके अलावा 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमैंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। मामले में दायर आरोप पत्र में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को आरोपी के रूप में दिखाया है। इसी मामले में अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई दोनों ही एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी हैं। इस हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग की रडार पर था। हाल ही में, तिहाड़ जेल प्रशासन ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के बाद यह खुलासा किया था कि बिश्नोई गैंग की योजना श्रद्धा वाकर हत्या मामले के अपराधी आफताब पूनावाला को निशाना बनाने की थी, जिसके बाद आरोपी आफताब के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

इससे पहले पिछले महीने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी मकोका अदालय में यह कहते हुए याचिका लगाई थी कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें