जम्मू से जैसलमेर तक ड्रोन अटैक: ब्लैकआउट, सायरन और धमाके; रात होते पाकिस्तान की नापाक हरकत
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

रात होते ही पाकिस्तान ने आज (शुक्रवार, 9 मई को) भी नापाक हरकत शुरू कर दी है। एक तरफ LoC पर गोलीबारी शुरू की है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, पंजाब से लेकर राजस्थान तक ड्रोन से हमले किए हैं, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और राजस्थान के पोखरन में भी ड्रोन से हमले किए हैं, जिसे नष्ट कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पाकिस्तान ऐसी हिमाकत कर रहा है। श्रीनगर और दक्षिणी कश्मीर में भी धमाके की खबर आ रही है।
जम्मू में देर शाम धमाकों की आवाज सुनी गई। उसके बाद सायरन बजने के बाद शहर में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया। जम्मू के अलावा सांबा, राजौरी, अवंतीपुरा, नौशेरा और पुंछ समेत अन्य शहरों में भी पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।” उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है।”
पठानकोट में भी ड्रोन किया गया नष्ट
पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर में भी सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। अमृतसर और होशियारपुर में भी तेज धमाके सुने गए हैं। यहां भी पाकिस्तानी ड्रोन इंटरसेप्ट किए गए हैं। इस वजह से इन शहरों में भी शुक्रवार की शाम ब्लैक आउट लागू किया गया। पठानकोट और फिरोजपुर जिलों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि ये आवाजें किस वजह से आईं।
करतारपुर गुरुद्वारा कॉरिडोर के पास भी धमाके
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर जिलों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। पठानकोट में चौथी बार हमला किया गया है। गुरदासपुर में करतारपुर गुरुद्वारा कॉरिडोर के पास भी धमाके हुए हैं। इसके अलावा फाजिल्का में भी धमाके की आवाजें सुनी गई हैं। फिरोजपुर के पास एक कार में ब्लास्ट है, जिसमें एक आदमी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। राजस्थान में पोखरन और बाड़मेर में भी हमले हुए हैं। जैसलमेर में एक ड्रोन को मार गिराया गया है।
ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस सप्ताह के शुरू में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी हो रही है। भारत ने गुरुवार को भी पाकिस्तान की तरफ से 30 से अधिक शहरों में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए थे, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। इससे पहले बुधवार को भी देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में 15 स्थानों पर की गई इस तरह की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया था। संघर्ष के व्यापक रूप लेने की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के मध्य तनाव बढ़ गया है।