बिजनेसमैन को होटल में बुलाया और लूट लिए 20 करोड़ रुपये के हीरे, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इनकी पहली मुलाकात घर पर हुई थी। बाद में, आरोपियों ने हीरा व्यापारी से कहा कि सौदा 4 मई को एक होटल में हो सकता है। उन्होंने कहा कि वे हीरे के बदले उसे नकद देंगे। हीरा व्यापारी उनकी चाल को समझ नहीं पाए।'

तमिलनाडु के थूथुकुडी में 20 करोड़ रुपये के हीरे लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चेन्नई में हीरा व्यापारी पर हमला करने के बाद उससे हीरे लूटने में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि 4 सदस्यीय गिरोह की पहचान एल जॉन लोयड, एस विजय, आर रथीश और जी अरुण पंडियाराजन उर्फ लंदन राजन के रूप में हुई है। गिरोह ने बिजनेसमैन वी चंद्रशेखर से हीरा खरीदने की आड़ में उसे रविवार को चेन्नई के वडापलानी स्थित एक होटल में आने को कहा। जब चंद्रशेखर होटल के उस कमरे में गया तो गिरोह ने उस पर हमला करने के बाद हीरा लूट लिया। उन्होंने कमरे से भागने से पहले व्यापारी के हाथ-पैर भी बांध दिए।
होटल के कर्मचारियों ने चंद्रशेखर को बचाया। पीड़ित की बेटी रिसेप्शन पर इंतजार कर रही थी, उसे शक हुआ कि वह काफी देर बाद भी बाहर नहीं आए और उन्होंने उन्हें इसकी जानकारी दी। वडापलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चार विशेष टीमें बनाईं। इस बीच, पुदुर पंडियापुरम टोल प्लाजा के पास गश्त पर निकली थूथुकुडी पुलिस ने संदेह के आधार पर एक कार को रोका और उसमें सवार चार लोगों से पूछताछ की। जब उन्होंने इसके विपरीत बयान दिया, तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की और हीरे की चोरी में उनकी संलिप्तता का पता लगाया। उनसे हीरा बरामद किया गया।
आरोपियों को चेन्नई लेकर गई पुलिस
वडापलानी से एक विशेष पुलिस दल थूथुकुडी पहुंचा और चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए चेन्नई ले गया। वहीं, तमिलनाडु के करूर जिले में मंदिर उत्सव के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दो लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुलीथलाई निवासी आर.श्याम सुंदर के रूप में हुई है, जो 17 साल का था। श्री मरियम्मन मंदिर में चिथिरई उत्सव के तहत रात में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान, बी.नागेंद्रन और के. लोगेश्वरन ने शराब के नशे में अश्लील नृत्य करने लगे। श्याम सुंदर ने अपने दोस्तों आर. वसंत और जे. दामोदरन के साथ मिलकर अशोभनीय नृत्य करने से माना किया तो उसका झगड़ा हो गया। बहस के दौरान नागेंद्रन ने चाकू निकालकर श्याम सुंदर पर कई बार वार किए। बीच बचाव के लिए आए उसके दोस्तों पर भी चाकू से हमला किया गया।