पिक्चर अभी बाकी है… ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे का बड़ा बयान
पूरे देश में इस जवाबी कार्रवाई को लेकर खुशी की लहर है। लोग जश्न मना रहे हैं। इस जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है...

पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमले का बदला लेता हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। पूरे देश में इस जवाबी कार्रवाई को लेकर खुशी की लहर है। लोग जश्न मना रहे हैं। इस जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है...
आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।’’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘‘उचित जवाब’’ देने का पूरा अधिकार है।
भारत की तरफ से बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।’’
इसमें कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई "केंद्रित और नपी-तुली थी। साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े।
सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ की बारीकी से निगरानी की।