Hindi Newsदेश न्यूज़Foreign Minister Jaishankar told How was the conversation between PM Modi and Donald Trump

राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं; पीएम मोदी और ट्रंप की मीटिंग को लेकर जयशंकर

  • Foreign Minister Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में समीकरण के बारे में बात की। दोनों वैश्विक नेताओं के बीच हुई पिछली मीटिंग के बारे में बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता राष्ट्रवादी है और दोनों ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं; पीएम मोदी और ट्रंप की मीटिंग को लेकर जयशंकर

प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में हुई बातचीत और आपसी समीकरण को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अपनी राय रखी है। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच में बातचीत काफी अच्छी रही क्योंकि दोनों नेता राष्ट्रवाद की विचार धारा का पालन करते हैं और जब दो राष्ट्रवादी आपस में मिलते हैं, तो वह एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। दोनों नेताओं की आपस की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है।

दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वाशिंगटन में थे। वह उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में थे, जिन्हें ट्रंप 2.0 की शुरुआत में राष्ट्र्पति ट्रंप से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मेरा लभगभ पूरा जीवन इसी तरह की मुलाकातों को देखते हुए निकला है। इसलिए ऐसी मीटिंग्स का तुलनात्मक रूप से मूल्यांकन करना मेरे लिए आसान है। जयशंकर ने कहा कि मैं पूरी निष्पक्षता के साथ कहना चाहूंगा कि यह मीटिंग बहुत अच्छी रही।

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत राष्ट्रवादी नेता है और उनके व्यवहार में यह झलकता भी है। और जहां तक ट्रंप की बात है तो वह एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं। मुझे लगता है कि कई मायनों में राष्ट्रवादी नेता एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। ट्रंप यह स्वीकार करते हैं कि मोदी भारत के पक्ष में हैं वहीं पीएम मोदी यह स्वीकार करते हैं कि ट्रंप अमेरिका के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे महसूस हुआ कि दोनों नेताओं के बीच में आपसी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। जहां तक ट्रंप की बात है तो सभी जानते हैं कि दूसरे अन्य वैश्विक नेताओं के साथ उनका इतिहास सकारात्मक नहीं है लेकिन पीएम मोदी के मामले में ऐसा नहीं है।

ये भी पढ़ें:थोप नहीं रहा; गाजा प्लान पर ट्रंप की सफाई, इजरायल की 2005 वाली डील पर उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के 'खजाने' पर कब्जा चाहते हैं ट्रंप, जेलेंस्की को धमकाने का लालच समझिए

इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वाशिंगटन पहुंचे थे। यहां पर व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच में गर्मजोशी देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और व्यापार, आतंकवाद और रक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी एक दूसरे को अपना दोस्त बताते हैं। बैठक के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी के नेतृत्व और बातचीत कौशल की भी सराहना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें