Hindi Newsदेश न्यूज़fir on congress mp imran pratapgarhi posting song with marriage ceremony video

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पोस्ट किया शादी समारोह का वीडियो, दर्ज हो गया केस; पूरा मामला

  • इमरान प्रतापगढ़ जामनगर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। उनके ट्विटर हैंडल पर एक संपादित वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में बैकग्राउंड पर लगाए गए गाने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर गुजरात के जामनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को लेकर में कथित रूप से भड़काऊ गीत वाला एक एडिटेड वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और बताया कि प्रतापगढ़ी इस विवाह समारोह में शामिल हुए थे।

स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खफी और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ट्रस्ट के साथ-साथ प्रतापगढ़ी पर धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा, ‘कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर 29 दिसंबर को आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के संदर्भ में ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद जामनगर निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।’

इस 46 सेकंड की वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि जब प्रतापगढ़ी अपने हाथ लहराते हुए चल रहे हैं तो उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं और पृष्ठभूमि में एक गाना चल रहा था। इस गाने के बारे में प्राथमिकी में कहा गया है कि इसमें ऐसे गीत का इस्तेमाल किया गया जो भड़काऊ, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। एसपी ने कहा कि वीडियो में आवाज संभवत: प्रतापगढ़ी की है।

किशन नंदा द्वारा दर्ज की कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो को फैलाने से दस या अधिक लोगों के समूह को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 57 के तहत एक अपराध है। यह मामला शुक्रवार को जामनगर ए-डिवीजन पुलिस थाने में दर्ज किया गया।डेलू ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने के तीन दिन बाद दो जनवरी को प्रतापगढ़ी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं ने तीखी टिप्पणियां की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें