एयरफोर्स ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं- रात को कमरे में बुलाया और...
- महिला अधिकारी ने कहा, 'पार्टी के बाद स्टेशन पर विंग कमांडर ने मुझसे पूछा कि क्या आपको गिफ्ट मिला है? मैंने कहा कि मुझे कुछ नहीं मिला। तो उसने मुझे अपने कमरे में आने को कहा जहां बहुत से उपहार रखे हुए थे।'
वायु सेना स्टेशन श्रीनगर पर तैनात महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने रेप का आरोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर सीनियर अधिकारी विंग कमांडर के खिलाफ यौन और मानसिक उत्पीड़न करने का केस दर्ज किया है। पुलिस थाना बडगाम में रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत आरोपी विंग कमांडर के खिलाफ FIR दर्ज हुई। महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि यह घटना 31 दिसंबर, 2023 की रात को श्रीनगर के वायु सेना स्टेशन में नए साल की पार्टी के दौरान हुई थी।
महिला अधिकारी ने शिकायत में कहा, ‘पार्टी के बाद स्टेशन पर विंग कमांडर ने मुझसे पूछा कि क्या आपको गिफ्ट मिला है? मैंने कहा कि मुझे कुछ नहीं मिला। तो उसने मुझे अपने कमरे में आने को कहा जहां बहुत से उपहार रखे हुए थे। जैसे ही मैं उसके साथ कमरे में गई। उसने मेरे साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। मैंने उसे रोकने की बार-बार अपील की। मेरे विरोध करने के बावजूद वह नहीं माना और मेरे साथ ओरल सेक्स करने लगा।’
‘विंग कमांडर के चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं’
एयरफोर्स ऑफिसर ने अपनी शिकायत में आगे कहा, 'अंत में मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग गई। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि हम शुक्रवार को फिर मिलेंगे, जब उसके परिवार के लोग चले जाएंगे।' फ्लाइंग ऑफिसर ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ उसके खिलाफ आवाज उठाने में थोड़ा समय लग गया। उन्होंने कहा, 'मैं डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं? ऐसी घटनाएं पहले भी हुई थीं जिसे लेकर रिपोर्ट करने से मुझे हतोत्साहित किया गया। मगर, इस घटना के बाद वह मेरी ऑफिर में आया। उसने ऐसा बर्ताव किया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। उसके चेहरे पर पछतावे का कोई संकेत नहीं दिखा।'
5 अन्य अधिकारियों पर जांच में गड़बड़ी का आरोप
महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में विंग कमांडर पर कमरे में यौन उत्पीड़न करने का आरोप तो लगाया ही है। साथ में पीड़ित महिला ने 5 अन्य अधिकारियों पर जांच में गड़बड़ी, पीछा करने, उत्पीड़न और मानसिक यातना देने का भी आरोप लगाया है। लेडी ऑफिसर की शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।
घटना पर वायु सेना का आया बयान, क्या कहा?
इंडियन एयरफोर्स का इस मामले पर बयान आया है जिसमें कहा गया कि अथॉरिटी के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में IAF के हवाले से बताया गया, 'हमें केस की जानकारी मिली है। लोकल पुलिस स्टेशन बगडाम की ओर से इस मामले को लेकर भारतीय वायु सेना से संपर्क किया गया। स्थानीय अधिकारियों के साथ हम पूरी तरह से कोऑपरेट कर रहे हैं।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।