बजट से पहले वित्त मंत्रालय में बड़ा फेरबदल, तुहिन कांता पांडे बने नए राजस्व सचिव
- बजट 2025 से पहले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के सचिव तुहिन कांता पांडे को नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय बजट 2025 से पहले वित्त मंत्रालय में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के सचिव तुहिन कांता पांडे को नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांता पांडे को उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने लंबे समय से लंबित राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री और राष्ट्रीय बीमा कंपनी- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की लिस्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
तुहिन कांता पांडे ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और यूके से एमबीए किया है। अपने करियर में उन्होंने ओडिशा और केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
वहीं मौजूदा राजस्व सचिव अरुणिश चावला अब डीआईपीएएम सचिव के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अरुणिश चावला 1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। गौरतलब है कि यह प्रशासनिक बदलाव फरवरी में पेश किए जाने बजट 2025 के पहले किया गया है।