Hindi Newsदेश न्यूज़File an FIR against Shinde Fadnavis Ajit pawar first said sanjay Raut after kedar dighe booked

पहले शिंदे-फडणवीस-दादा पर हो FIR, उद्धव सेना के नेता पर कार्रवाई से भड़के संजय राउत

  • शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद आक्रामक मोड में हैं। संजय राउत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार पर निशाना साधा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 21 Nov 2024 04:18 PM
share Share

महाराष्ट्र में बुधवार को खत्म हुए विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महायुति पर जमकर निशाना साधा है। संजय राउत शिवसेना नेता और कोपर-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार केदार दिघे के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर भड़क गए हैं। केदार दिघे पर पैसे और शराब बांटने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले पर बात करते हुए संजय राउत आक्रामक हो गए और कहा कि सबसे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

संजय राउत ने गुरुवार को कहा, “अगर केदार दिघे पर शराब और पैसे बांटने का मामला दर्ज हुआ है तो सबसे पहला मामला एकनाथ शिंदे पर होना चाहिए। अगर केदार दिघे के खिलाफ पैसे बांटने को लेकर मामला दर्ज किया गया है तो क्या विनोद तावड़े के खिलाफ भी ऐसा मामला दर्ज किया गया है? नासिक के ताज होटल में 3 करोड़ रुपये पकड़े गए। इसमें किसको बुक किया गया है?” उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र में पहली एफआईआर देवेन्द्र फड़णवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के खिलाफ होनी चाहिए। आप केदार दिघे, आनंद दिघे के भतीजे के खिलाफ मामला क्यों दर्ज कर रहे हैं।”

इससे पहले गुरुवार को शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आईं थी। महा विकास आघाड़ी गठबंधन के हिस्से के तौर पर चुनाव लड़ने वाली दोनों पार्टियों ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपना सीएम बनाने का दावा किया है, वहीं शिवसेना यूबीटी ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व में हुए की सरकार बनेगी। इस पर वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि इसे कोई भी स्वीकार नहीं करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें