Hindi Newsदेश न्यूज़Fight between passengers in Air India plane coming from Copenhagen to New Delhi

एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच मारपीट, हाथ रखने की जगह को लेकर हुआ था झगड़ा

  • जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था तब इकॉनमी क्लास में हाथ रखने की जगह को लेकर 2 यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई।

Niteesh Kumar भाषाSun, 22 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

डेनमार्क के कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में सवार 2 यात्रियों के बीच हाथ रखने की जगह को लेकर उस समय मारपीट हो गई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था। विमान सुबह करीब 7:35 बजे उतरा। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।

सूत्र के अनुसार, जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था तब इकॉनमी क्लास में हाथ रखने की जगह को लेकर 2 यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई। केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया। हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था तो यात्री अपनी उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था। इस पर दोनों ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आए। सूत्र ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया के अधिकारी ने घटना पर क्या कहा

एआई 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) संचालित बोइंग 787-8 विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल पाया। हालांकि, सूत्र ने बताया कि विमान लगभग पूरा भरा हुआ था। संपर्क करने पर एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इस बारे में कुछ जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'दोनों यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे आराम से सुलझा लिया गया। हवाईअड्डे से निकलने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें