Hindi Newsदेश न्यूज़Fatal accident Pune Nashik highway drunk minor crashes SUV into 3 vehicles auto driver dead 2 injured

नाबालिग ने नशे में तेज रफ्तार एसयूवी से तीन वाहनों को उड़ाया, याद आ गया पुणे पोर्श कांड

  • पुणे-नासिक हाईवे पर एक खतरनाक सड़क हादसे में नाबालिग ने तीन वाहनों को उड़ा दिया। आरोप है कि हादसे के वक्त नाबालिग नशे की हालत में था।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, पुणेTue, 19 Nov 2024 11:53 AM
share Share

पुणे-नासिक हाईवे पर एक खतरनाक सड़क हादसे में नाबालिग ने तीन वाहनों को उड़ा दिया। आरोप है कि हादसे के वक्त नाबालिग नशे की हालत में था। इस दौरान एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। यह एक्सीडेंट शनिवार रात पुणे-नासिक हाईवे पर भोसारी में हुआ। पुलिस ने मरने वाले की पहचान 27 वर्षीय आमोद कांबले के रूप में की है। घायलों में एक 32 वर्षीय मुर्तजा अमीरभाई बोहरा है। उसने ही पिंपरी चिंचवाड़ा के दापोदी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नाबालिग का ब्लड सैंपल ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का एक दोस्त भी गाड़ी में बैठा हुआ था।

जांच अधिकारी, पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज महाजन ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की उम्र 17 साल 10 महीने है। वह असम का रहने वाला है और पुणे के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। उसके पिता भारतीय सेना में सिपाही थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शनिवार शाम को शराब पी थी। इसके बाद वह अपने पिता की एसयूवी लेकर काफी तेज रफ्तार में हाईवे पर निकल पड़ा। कुछ देर के बाद उसने नियंत्रण खो दिया और रोड डिवाइडर से टकरा गया। पुलिस ने हादसे की सूचना उसके घरवालों दे दी थी। उसे सोमवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया और ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि यह डिवाइडर से टकराकर उछली और तीन अन्य वाहनों से टकरा गई। दूसरी तरफ से आ रहा ऑटो रिक्शा, स्कूटर और मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में कांबले को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्कूटर और बाइक सवार घायल हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें