Hindi Newsदेश न्यूज़Farooq Abdullah lashed out at Modi-Shah regarding Article 370 also said on Katenge to bantege

यह चुनावी हथकंडा; आर्टिकल 370 को लेकर मोदी-शाह पर बरसे फारूक अब्दुल्ला, 'कटेंगे तो बंटेंगे' पर भी बोले

  • फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज कांग्रेस पर बीजेपी हमला कर रही है। चाहे वह पीएम नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह, वे लगातार कांग्रेस पर चिल्ला रहे हैं ताकि चुनाव जीत सकें। वे कांग्रेस को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे महाराष्ट्र में चुनाव जीतना चाहते हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, रवि कृष्णन खजुरिया, जम्मूSat, 16 Nov 2024 10:17 PM
share Share

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कांग्रेस पर आर्टिकल 370 को लेकर लगातार हो रहे बीजेपी के हमलों को महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी जीत हासिल करने का एक हथकंडा बताया। फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पर बीजेपी हमला कर रही है। चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह, वे लगातार कांग्रेस पर चिल्ला रहे हैं ताकि चुनाव जीत सकें। वे कांग्रेस को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे महाराष्ट्र में चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें कांग्रेस को कमजोर नहीं करने देंगे।

स्वतंत्र कश्मीर विवाद पर क्या था फारूक अब्दुल्ला

ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा आयोजित 'स्वतंत्र कश्मीर' पर हुई विवादास्पद बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "कुछ लोग ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं? मैं वहां नहीं था। ऑक्सफोर्ड यूनियन ने मुझे आमंत्रित नहीं किया। स्वतंत्र होना इतना आसान नहीं है। हम परमाणु शक्तियों पाकिस्तान और चीन से घिरे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था का क्या होगा? जो लोग ऐसा सोचते हैं, वे विदेश में रहते हैं और यहां की स्थिति से अनजान हैं। हम भारत का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे।"*

बीजेपी के नारे कटेंगे तो बंटेंगे पर भी बोले

बीजेपी के चुनावी नारे ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ पर तंज कसते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "यह कैसा नारा है? मैं इसे समझ नहीं पाता। क्या भारत एक नहीं है? क्या हम एकजुट नहीं हैं? भारत विविधता में एकता का प्रतीक है और हमें इस विविधता को मजबूत करना चाहिए, जिससे भारत और मजबूत होगा।"

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने में हो रही देरी पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "आप केंद्र सरकार से किस प्रकार की प्रतिक्रिया चाहते हैं? राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है। पहले लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होंगे, लेकिन चुनाव हुए। बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन क्या हुआ? हवाई किले बनाना अच्छा नहीं है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें