Hindi Newsदेश न्यूज़Fact Check Pakistani army shot down Indian UAV drone in Gujranwala Truth revealed

पाकिस्तानी सेना ने गुजरांवाला में मार गिराया भारत का UAV ड्रोन? दावे की सामने आई सच्चाई

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल्स जोरशोर से यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारत का एक UAV ड्रोन गुजरांवाला में मार गिराया है। अब इस दावे की सच्चाई सामने आई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी सेना ने गुजरांवाला में मार गिराया भारत का UAV ड्रोन? दावे की सामने आई सच्चाई

भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर को जिस सफलता के साथ पूरा किया है, पाकिस्तानी सरकार और उनकी सेना में बौखलाहट भी है और घबराहट भी। बौखलाहट इसलिए, क्योंकि भारतीय सेना के हवाई हमलों का वह कोई जवाब नहीं दे पाया और आतंकियों को पनाह देने वाला उसका मुखौटा अब दुनिया के सामने उतर चुका है। घबराहट इसलिए, क्योंकि उसे अब भी भारतीय हमले का डर सता रहा है। ऐसे में बेबद और लाचार पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने पर उतारू हो गया है। वह ऐसे कई भ्रामक दावे कर रहा है जिससे उसकी आवाम को लगे कि उनकी सेना कुछ कर रही है, कम से कम चुप नहीं बैठी। पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना का एक और झूठ उजागर हुआ है।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल्स जोरशोर से यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारत का एक UAV ड्रोन गुजरांवाला में मार गिराया है। इस दावे को एक तस्वीर के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें एक टूटे हुए ड्रोन के हिस्से दिखाई दे रहे हैं। UAV ड्रोन "मानवरहित हवाई यान" होता है। यह एक ऐसा हवाई उपकरण होता है, जिसे बिना पायलट के उड़ाया जाता है — यानी इसे रिमोट कंट्रोल से या पहले से तय प्रोग्राम के अनुसार ऑटोमेटिक रूप से उड़ाया जाता है।

ये भी पढ़ें:भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए; पाकिस्तान पर AIMIM नेता
ये भी पढ़ें:भारत से तनाव के बीच अपनों पर ही शहबाज का जुल्म, पाकिस्तानियों पर चलेंगे मुकदमे
ये भी पढ़ें:अमृतसर पर हमले और S400 मिसाइलों वाले दावे के साथ वायरल वीडियो का क्या सच

पाक के दावे का सच्चाई

पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे इस दावे की जब पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। वायरल हो रही तस्वीर दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध (2022) की है और उसका भारत या पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। यानी यह दावा पूरी तरह भ्रामक और फर्जी प्रचार का हिस्सा है, जिसका मकसद सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाना है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के पुराने फोटो और झूठे दावों के जरिए पाकिस्तान में आंतरिक असफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है।

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें