Hindi Newsदेश न्यूज़Elephants attack devotees five people killed in Andhra Pradesh

महाशिवरात्रि पर मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु; हाथियों ने 5 को कुचल कर मार डाला, 2 गंभीर

  • पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही हाथियों का झुंड उनकी ओर बढ़ा, भक्तों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वे उन्हें डराने का प्रयास कर रहे थे। मगर, हाथियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनिवास राव अप्पारासुTue, 25 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु; हाथियों ने 5 को कुचल कर मार डाला, 2 गंभीर

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में हाथियों के झुंड ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे ओबुलवारीपल्ले मंडल के गुंडालाकोना वन क्षेत्र में हुई। ओबुलवारीपल्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, 'कुछ भक्त महाशिवरात्रि के दौरान भगवान शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए शेषचलम के जंगलों से गुजर रहे थे। जब वे तालाकोना की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी नजर जंगली हाथियों के झुंड पर पड़ी। अचानक ही हाथी आक्रामक हो गए और हमले के लिए दौड़ पड़े।'

 

ये भी पढ़ें:भूकंप से फिर कांपी धरती; कोलकाता में सुबह-सुबह महसूस हुए झटके, 5.1 रही तीव्रता
ये भी पढ़ें:सरकारी अनाज खाने से झड़ने लगे लोगों के बाल? पंजाब से सप्लाई हुआ था गेहूं

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही हाथियों का झुंड उनकी ओर बढ़ा, भक्तों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वे उन्हें डराने का प्रयास कर रहे थे। मगर, हाथियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इससे घबराकर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन हाथियों ने उनमें से कुछ को कुचल दिया। इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं।' उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया।

2 घायलों का हालत गंभीर

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है। पांचों मृतक रेलवे कोडुरु मंडल के उरलागड्डापडु गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले, केरल के कन्नूर जिले के अरलम फार्म इलाके में रविवार शाम जंगली हाथी ने एक पुरुष और एक महिला को कुचल कर मार डाला था। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान 13 वें खंड के निवासियों (वेल्ली और लीला) के रूप में हुई है। यह घटना अरलम आदिवासी पुनर्वास क्षेत्र के 13वें खंड में उस समय घटी, जब ये दोनों काजू इकट्ठा करने के लिए बाहर गए थे। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को परियारम के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया। तेरहवें खंड खासकर ओडाचाल क्षेत्र के बारे में चर्चा है कि इस क्षेत्र में बार-बार जंगली हाथी घुस आते हैं। पिछले छह सालों में अरलम फार्म क्षेत्र में हाथियों के हमले में 11 लोगों की मौत हुई है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें