Hindi Newsदेश न्यूज़DRDO successfully completed flight tests of Guided Pinaka Weapon System know specifications

DRDO के हाथ एक और कामयाबी, गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण; क्या हैं खूबियां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणाली के सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और सेना की सराहना की है और कहा है कि इस गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के शामिल होने से सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा।

Pramod Praveen वार्ता, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि उड़ान परीक्षण तीन चरणों में विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए । इन परीक्षणों के दौरान कई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए रेंज, सटीकता और स्थिरता का मूल्यांकन रॉकेटों के व्यापक परीक्षण द्वारा किया गया है।

पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम सटीक स्ट्राइक वैरिएंट पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, युद्ध सामग्री के साथ प्रमाण और प्रायोगिक प्रतिष्ठान के सहयोग से आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इन परीक्षणों के दौरान हर उत्पादन एजेंसी से कुल 12 रॉकेट, पिनाका लॉन्चर के टू इन-सर्विस वर्जन से फायर किए गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणाली के सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और सेना की सराहना की है और कहा है कि इस गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के शामिल होने से सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने भी परीक्षणों से जुड़ी टीमों को बधाई दी और कहा कि रॉकेट प्रणाली ने भारतीय सेना में शामिल होने से पहले सभी आवश्यक उड़ान परीक्षण पूरे कर लिए।

ये भी पढ़ें:DRDO ने पहली बार किया LRLACM मिसाइल का सफल परीक्षण; जद में चीन टू पाकिस्तान
ये भी पढ़ें:DRDO और नौसेना का कारनामा, सतह से हवा में मार करने वाली खास मिसाइल का सफल टेस्ट
ये भी पढ़ें:चीन-पाक के लिए काल, 5000 KM की मारक क्षमता; DRDO ने की सफल टेस्टिंट

पिनाका की खासियत

पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के उन्नत संस्करणों की मारक क्षमता 75 किलोमीटर तक है। मार्क-I ग्रेड के वैरियंट की अधिकतम रेंज 45 किलोमीटर है, जबकि मार्क-II ईआर संस्करण की अधिकतम रेंज 90 किलोमीटर है। यह 44 सेकंड में 12 रॉकेटों की एक सलावो लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा पिनाका कई तरह के वारहेड ले जा सकता है, जिसमें उच्च विस्फोटक, एंटी-पर्सनल, आग लगाने वाले और एंटी-टैंक बम शामिल हैं। इसे टाट्रा ट्रक पर ले जाकर कहीं भी तैनात किया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के सैन्य जुड़ावों, जैसे आतंकवाद विरोधी, सीमा रक्षा और पारंपरिक युद्ध के लिए यह उपयुक्त है।

पिनाका का गाइडेड वर्जन सैटेलाइट से प्राप्त सिग्नल का इस्तेमाल कर टारगेट पर सटीक अटैक करता है। पिनाका-एमके3 किसी भी मौसम में काम कर सकता है। पिनाका का नाम हिंदू भगवान शिव के दिव्य धनुष के नाम पर रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें