Hindi Newsदेश न्यूज़Double hit on milk in Karnataka price may increased by Rs 5 You will get less even after paying more

इस राज्य में बढ़ सकते हैं दूध के दाम, 5 रुपये तक हो सकती है बढ़ोतरी

  • कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। राज्य की मंजूरी मिलने के बाद ही नई दरें 7 मार्च से लागू होने की संभावना है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
इस राज्य में बढ़ सकते हैं दूध के दाम, 5 रुपये तक हो सकती है बढ़ोतरी

कर्नाटक में दूध के दाम बढ़ने की संभावना है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। राज्य की मंजूरी मिलने के बाद ही नई दरें 7 मार्च से लागू होने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो अब नंदिनी टोंड दूध की कीमत बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इसके साथ ही पैकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जाएगा। पहले एक पैकेट में 1,050 मिलीलीटर दूध मिलता था, लेकिन अब इसे 1,000 मिलीलीटर (यानी एक लीटर) निर्धारित किया जाएगा।

तीन साल बाद बढ़ी दूध की कीमत

यह पिछले तीन सालों में केएमएफ द्वारा की गई दूसरी बड़ी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले 2022 में 3 रुपये प्रति लीटर और 2024 में प्रति पैकेट 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ती महंगाई के बीच यह फैसला उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है।

केएमएफ के प्रबंध निदेशक बी. शिवस्वामी ने बताया कि यह मूल्य संशोधन डेयरी किसानों की लगातार की जा रही मांग को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा, "हम अभी रोजाना करीब 79-81 लाख लीटर दूध खरीद रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या 85-99 लाख लीटर तक थी। आने वाले समय में अतिरिक्त सप्लाई बंद कर दी जाएगी।"

बजट के बाद लागू होंगी दरें

हालांकि, शिवस्वामी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमत के बावजूद नंदिनी दूध कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों में मिलने वाले अन्य ब्रांड्स और ऑनलाइन विकल्पों की तुलना में अभी भी सस्ता रहेगा। इस मूल्य वृद्धि पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लेंगे और इसका औपचारिक ऐलान राज्य की मंजूरी मिलने के बाद ही किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें