Hindi Newsदेश न्यूज़doctor accused of sex assault of patients beaten by relatives In Odisha katak

डॉक्टर महिला मरीजों से करता था गंदी हरकत; भेद खुला तो लोगों ने जमकर पीटा, ICU में भर्ती

  • कटक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADSP) अनिल मिश्रा ने कहा, 'मंगलबाग पुलिस थाने में सोमवार को दोनों मरीजों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।'

Niteesh Kumar एजेंसियांTue, 13 Aug 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

ओडिशा के कटक में डॉक्टर की ओर से मरीजों के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 2 महिला मरीजों के साथ यह घटना हुई। इसे लेकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जब महिलाएं 'इकोकार्डियोग्राम' जांच के लिए प्रमुख सरकारी अस्पताल के 'कार्डियोलॉजी' विभाग में आई थीं उस दौरान यह कथित घटना घटी।

कटक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADSP) अनिल मिश्रा ने कहा, 'मंगलबाग पुलिस थाने में सोमवार को दोनों मरीजों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।' स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। आरोप है कि मरीज के कुछ रिश्तेदारों ने आरोपी डॉक्टर की पिटाई कर दी जिसके बाद उसे उसी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट करना पड़ा। मगर, मिश्रा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला गरमाया हुआ है। सीबीआई ने मंगलवार को इस केस की जांच अपने हाथ में ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं, जिसमें राज्य पुलिस को मामले के दस्तावेज केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बुधवार को कोलकाता पहुंचेगा। इससे पहले दिन में एचसी ने राज्य पुलिस को बुधवार सुबह 10 बजे तक केस डायरी सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें