Hindi Newsदेश न्यूज़diwali night violence man son and grandson murdered

दिवाली की रात पसर गया मातम, आपसी झगड़े में तबाह हो गईं तीन पीढ़ियां

  • आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में दिवाली की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 02:48 PM
share Share

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में दिवाली की रात एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गई। यहां दो समूहों में झड़प के बाद मामला हत्या तक पहुंच गया। इस झगड़े में एक परिवार की तीन पीढ़ियां तबाह हो गईं। पुलिस के मुताबिक घटना काजूलुरु गांव की है। यहां एक परिवार के मुखिया, उनके बेटे और पोते की हत्य कर दी गई। तीनों का खून से लथपथ शव पाया गया। उनका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था और हाथ काट लिए गए थे।

शुरुआती जांच में पता चला है कि पुराने झगड़े की वजह से दो गुट आमने-सामने आ गए। आरोप है कि मृतकों के परिवार की तरफ से आरोपियों के परिवार पर आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे। मृतकों की पहचान बाथुला रमेश, बाथुला चिन्नी (बेटा) और बाथुला राजू (पोता) के तौर पर की गई है।

पुलिस ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआत में यही पता चला है कि दोनों परिवारों के बीच में लंबे समय से विवाद था। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी तरह की घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके में भी हुई। यहां शाम को चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह भी पुरानी रंजिश का मामला था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर दो बदमाश आए। उन्होंने पहले पैर छुए और जब आकाश अंदर जाने लगे तो गोलीबारी शुरू कर दी। जब भतीजे ने आरोपियों का पीछा किया तो उसपर भी गोली चला दी। आकाश के बेटे पर भी बदमाशों ने गोली चलाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें